BSF Admit Card 2022 : जारी किया बीएसएफ ने SI, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Amit Sengar
Published on -
Admit Card

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। बीएसएफ (BSF) ने सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल ‌पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने BSF Constable, SI & HC Recruitment 2022 के लिए आवेदन किया था, वह अब आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि सीमा सुरक्षा बल में 281 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ‌जिसमें, कांस्टेबल के 130 पद, सब इंस्पेक्टर के 16 पद और हेड कांस्टेबल के 135 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 30 मई से 28 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

गौरतलब है कि बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
>> सबसे पहले अभ्यर्थी सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।

>> इसके बाद होम पेज पर दिख रहे कैंडिडेट लॉगइन के सेक्शन में जाएं।

>> फिर ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

>> अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News