जेईई-मेन 2022 : सेकेंड अटेम्प्ट के लिए 30 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2022 के पहले अटेम्प्ट की परीक्षा 29 जून को समाप्त होने जा रही है। इसके बाद 21 से 29 जुलाई के बीच दूसरे अटेम्प्ट की परीक्षांए आयोजित कराई जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार दूसरे अटेम्प्ट के लिए 30 जून तक कर सकते हैं अप्लाई कर सकते है। इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को ऑफिसियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाना होगा। 30 जून को रात 9 बजे तक आवदेन किया जा सकता है।

आवेदन के लिए क्लिक करे

जानकारी के मुताबिक, जेईई-मेन के दूसरे अटेम्प्ट के लिए करीब एक लाख 19 हजार से अधिक नए विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। इससे पहले जेईई-मेन जून अटेम्प्ट के लिए नौ लाख 30 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन किया था।

ये भी पढ़े … अमेरिका में गर्भपात कानून को रद्द करने पर सेलेना गोमेज ने दी अपनी प्रतिक्रिया, बताया असंवैधानिक

10 जुलाई तक आ सकता पहले अटेम्प्ट के परिणाम

जानकारी के मुताबिक, जेईई-मेन जून अटेम्प्ट का परिणाम 10 जुलाई तक आ सकता है। पिछले वर्षों के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो जेईई-मेन परीक्षा के उपरान्त प्रोविजनल आंसर की, विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस और प्रश्न पत्र जारी किए जाते हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को आंसर की (answer key) को चैलेंज करने का समय दिया जाता है। इसके बाद ही जेईई-मेन का परिणाम और फाइनल आंसर की जारी की जाती है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News