गर्मियों में यात्रियों का रेल्वे ने रखा खास ख्याल, 7 अप्रैल से रानी कमलापति–सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की पहली ट्रिप होगी रवाना

पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति से रवाना होकर नर्मदापुरम, इटारसी पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

BHOPAL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति – सहरसा – रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (13-13 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति से रवाना होकर नर्मदापुरम, इटारसी पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति – सहरसा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (13 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति – सहरसा विशेष ट्रेन दिनांक 07 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से शाम 16:30 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन दोपहर 15:15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।

MP

गाड़ी संख्या 01664 सहरसा – रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (13 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01664 सहरसा – रानी कमलापति विशेष ट्रेन दिनांक 08 अप्रैल 2025 से 01 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 18:30 बजे सहरसा स्टेशन से प्रस्थान कर और अगले दिन रात 21:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जंक्शन., बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन एवं मानसी जंक्शन।

यात्रियों से अनुरोध

रेल यात्रियों से अनुरोध है कि समर स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 एवं एनटीईएस ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

 

जनसंपर्क अधिकारी


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News