Career Tips: सीबीएसई समेत कई स्टेट बोर्ड की कक्षा दसवीं परीक्षाएं समाप्त हो गई है। इसके बाद छात्रों को उनके भविष्य की चिंता सताती है। कई स्टूडेंट को उन्हें जल्दी पढ़ाई खत्म करके नौकरी करना चाहते हैं। ऐसे में डिप्लोमा कोर्सेस उनकी मदद कर सकते हैं। ऐसे कई जॉब ओरिएंटेड डिप्लोमा कोर्स हैं, जो छात्रों की इंडस्ट्री से संबंधित स्किल सीखने में मदद करते हैं।
डिप्लोमा कोर्स फुल डिग्री प्रोग्राम से सस्ते होते हैं। इनकी अवधि भी कम होती है। एक से 3 साल के भीतर छात्र अपना करियर बना सकते हैं। अपनी रुचि, योग्यता और विशेषज्ञों की सलाह के हिसाब से स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, मीडिया क्षेत्र संबंधित डिप्लोमा पाठ्यक्रम का चुनाव कर सकते हैं।

कंप्यूटर में रुचि रखने वाले करें ये डिप्लोमा कोर्स
आईटी और कंप्यूटर आईटी में अपना करियर बनाने के लिए छात्र कंप्यूटर साइंस और आईटी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Computer Science and Engineering) कर सकते हैं। एक तीन वर्षीय प्रोग्राम होता है। दसवीं पास छात्र इसमें दाखिला ले सकते हैं। इसके जरिते प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव जैसी करियर ऑप्शन छात्रों को मिलते हैं।
ये 3 इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स बन सकते हैं बेहतर ऑप्शन
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिप्लोमा भी करियर के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों की अवधि भी 3 साल होती है। कई सरकारी और प्राइवेट कॉलेज ये कोर्स ऑफर कर रहे हैं। फीस, स्थान और सुविधाओं को देखते हुए छात्र दाखिला ले सकते हैं।
मीडिया क्षेत्र में करियर बनाने के लिए क्या करें?
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, मीडिया स्टडीज, मास मीडिया कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में डिप्लोमा करके छात्र पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए छात्रों का दसवीं पास होना जरूरी है। कोर्स की अवधि 2 साल होती है।
मेडिकल में रुचि रखने वाले करें ये कोर्स
यदि आप मेडिकल से संबंधित डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आपके लिए मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (डीएमएलटी) कोर्स बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके जरिए आपको मेडिकल लैब और डायग्नोस्टिक में काम करने का अवसर मिल सकता है। इस कोर्स की अवधि 2 साल होती है। दसवीं में 45 से 50% अंक लाने की जरूरत होती है।
बिजनेस के लिए ये कोर्स अच्छा
बिजनेस में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके जरिए में मार्केटिंग और व्यापार क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 2 साल होती है।