नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। कैट 2022 (CAT 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त 2022 से शुरू होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर 14 सितंबर 2022 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2022 को किया जाएगा और एडमिट कार्ड 27अक्टूबर को शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से किया जाएगा। परीक्षा 150 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
कैट 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी का 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य हैं। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। साथ ही एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी को 1150 रूपए और अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 2300 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें नामांकन
>> सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
>> होम पेज पर दिए गए CAT 2022 Registration के लिंक पर क्लिक करें।
>> आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
>> आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
>> अब सबमिट करें और अंत में प्रिंट निकाल लें।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 3 अगस्त 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 14 सितंबर 2022
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – 27अक्टूबर 2022
परीक्षा की तिथि – 27 नवंबर 2022