10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर CBSE ने जारी की गाइडलाइंस, छात्र करें इन नियमों का पालन, वरना रद्द होगा एग्जाम

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी की है। ड्रेस कोड निर्धारित किए गए हैं। आइए जानें किन नियमों का उल्लंघन करने पर परीक्षा रद्द हो सकती है?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है। कुल 204 विषयों की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें 44 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है। स्कूलों और छात्रों के नियम निर्धारित किए गए हैं, जिनका अनुपालन न करने पर सख्त कार्रवाई होगी।

नोटिस में सीबीएसई ने कहा कि, “विस्तृत अनुचित साधन नियम तैयार किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों को परीक्षा की नैतिकता उनके नियमों और सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों के बारे में स्कूल सूचित करें। आगे सीबीएसई ने कहा कि यह संदेश एडमिट कार्ड में उपलब्ध होंगे। फिर भी स्कूल इस जानकारी को अपने छात्रों के बीच फैलाएं और उन्हें संवेदनशील बनाएं। परीक्षा हॉल या केंद्र में अनुचित व्यवहार के उपयोग पर रोक लगाने के प्रति सामान्य जागरूकता पैदा करें।

स्कूलों को दिए गए ये निर्देश (CBSE Board Exam 2025)

सीबीएसई ने स्कूलों से कहा कि वे यूएफएम निर्देशों और दंडों को पढ़ें। छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा नैतिकता और दंड से जुड़ी जानकारी प्रदान करें। उन्हें बताएं कि अफवाहें फैलाने वालों में शामिल होना चाहिए। ताकि परीक्षा का सुचारू रूप से संचालन हो सके। परीक्षा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को भी यह जानकारी देने का निर्देश बोर्ड ने स्कूलों को दिया है।

सीसीटीवी नीति होगी लागू 

इस साल बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी पॉलिसी के तहत लागू की जाएगी। हर परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे फिट किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी की जाएगी। यदि किसी भी छात्र के पास परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल फोन इत्यादि मिलता है। या यदि कोई छात्र अफवाह अफवाह फैलाने में शामिल होते हैं, जिससे परीक्षा का संचालन प्रभावित होता है। तो ऐसे मामलों में वर्तमान के साथ-साथ अगले वर्ष की पूर्ण विषयों की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। छात्र पूर्ण विषय की परीक्षा देने के पात्र नहीं होंगे।

क्या होगा ड्रेस कोड?

बोर्ड परीक्षा में रेगुलर छात्र अपने स्कूल यूनिफॉर्म में उपस्थित होंगे। वहीं प्राइवेट स्टूडेंट को सीबीएसई ने हल्के और सिंपल कपड़े पहनने की सलाह दी है। वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, पाउच इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। स्टेशनरी आइटम, खाने-पीने की चीज इत्यादि प्रतिबंधित चीजों को ले जाना मना होगा। हालांकि मधुमेह रोग से ग्रसित छात्रों को खाने-पीने की चीज ले जाने की अनुमति दी गई है।

प्रश्न पत्र में न लिखें ऐसी बातें 

उत्तर पुस्तिका में अश्लील या अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करें। मूल्यांकर्ताओं के लिए किसी अपील के साथ या बिना किसी अपील के धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करना और उत्तर देते समय स्वयं को नुकसान पहुंचाने की भाषा का इस्तेमाल करना/ धमकी न दें। उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने के लिए किसी अन्य स्याही या पेंसिल का उपयोग न करें। मूल्यांकन के लिए किसी अपीलीय संदेश के साथ या उसके बिना उत्तर पुस्तिका के साथ कोई करेंसी नोट या अन्य ऐस उपकरण को जोड़ना स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे मामले में यूएफएम समिति द्वारा परामर्श दिया जाएगा ताकि वे भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं में ऐसी भाषा का प्रयोग न करें। नोट या करेंसी को जब्त कर बोर्ड के खाते में जमा कर दिए जाएंगे।

इन नियमों का जरूर करें नियम 

  • छात्र अपने साथ पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र ना ले जाएं।
  • उत्तर पुस्तिका के अलावा किसी अन्य सामग्री पर प्रश्न या उत्तर न लिखें।
  • परीक्षा केंद्र में परीक्षा के समय परीक्षा स्टाफ के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के साथ संपर्क या संवाद करने की कोशिश ना करें।
  • परीक्षा के संचालन के संबंध में परीक्षा नियमों का सीबीएसई द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का उल्लंघन न करें।
  • प्रवेश पत्र पर फर्जी फोटो चिपकने या अपलोड करने की गलती ना करें।
  • उत्तर पुस्तिकाओं पर मुद्रित किसी भी जानकारी को ना मिटायें।
  • आंसर शीट पर किसी प्रकार की गलत जानकारी ना लिखें।
  • छात्र अपने पास प्रतिलिपि सामग्री हार्ड कॉपी आईटी यदि ना रखें।  इसका इस्तेमाल नियमों के विरुद्ध माना जाएगा।
  • किसी अन्य शास्त्रीय सहायक या अधीक्षक के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संवाद ना करें।
  • अन्य छात्रों को कदाचार में शामिल होने में सहायता भी ना करें। अन्य छात्रों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी प्रकार की सहायता देने की कोशिश भी ना करें।
  • उत्तर पुस्तिका को परीक्षा केंद्र या परीक्षा हॉल से बाहर ले जाने की गलती महंगी पड़ेगी।
  • प्रश्न पत्र या उसके किसी भाग को परीक्षा हॉल से बाहर ना ले जाएं।
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अपने पास न रखें। ना ही इसका इस्तेमाल करें।
Making_Examination_Class_X _XII_23012025

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News