CTET 2022 : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 24 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन, नहीं लागू होंगे ये नियम, परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई (CBSE) द्वारा सीटेट 2022 परीक्षा (CBSE CTET 2022) के लिए नोटिफिकेशन (notification) जारी कर दिया गया। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 30 अक्टूबर से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के बीच लगातार नए नियम और नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी बीच परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच किया जाना है।

हालांकि सीटेट 2022 में हिस्सा लेने जा रहे अभ्यर्थी बेफिक्र होकर प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं। ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू नहीं की जा रही है। यानी प्रत्येक पेपर के लिए अभ्यर्थियों को डेढ़ सौ अंक में देर से प्रश्न पूछे जाएंगे। पिछले साल की तरह इस बार भी परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi