CBSE 2023 : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, परीक्षा परिणाम में होंगे महत्वपूर्ण बदलाव, जल्द रिजल्ट जारी करने की तैयारी, जानें नई अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
cbse exam 2024

CBSE Exam 2023 : सीबीएसई के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा फिलहाल जारी है।10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर लगातार कई भ्रामक खबरें भी देखने को मिल रही है। इसी बीच सीबीएसई ने अपडेट जारी करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी से बचें और जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जारी निर्देशों का ही पालन करें। साथ ही सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा अप्रैल महीने तक जारी रहने वाली है। 5 अप्रैल को आखिरी परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसके साथ ही मार्कशीट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

अंकपत्र में इस बार महत्वपूर्ण बदलाव

दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जारी होने वाले दसवीं और बारहवीं के अंकपत्र में इस बार महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में इस बार अंक के साथ ग्रेड भी उपलब्ध कराया जाएगा। बोर्ड के सूत्रों की मानें तो अंक पत्र पर सभी मुख्य विषय के अंक के साथ विषय वार ग्रेडिंग भी अंतरित की जाएगी। दरअसल अभी के नियम के तहत बोर्ड से विषय 12 अंक तो मार्कशीट पर उपलब्ध कराए जाते थे लेकिन ग्रेडिंग कुल अंक की ही उपलब्ध कराई जाती थी। इस साल होने वाले महत्वपूर्ण बदलाव में विषयवार ग्रेडिंग उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे छात्रों को पता चलेगा कि संबंधित विषय में उन्हें किस लेवल के ग्रेड प्राप्त हुए हैं।

10वीं और 12वीं के सिलेबस में भी बदलाव

इसकी जानकारी सीबीएसई की ओर से स्कूलों को भेज दी गई है। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक 11वीं कक्षा में नामांकन और स्नातक में नामांकन के लिए विभिन्न स्कूल और विश्वविद्यालय द्वारा ग्रेडिंग सिस्टम देखे जा रहे हैं। ऐसे में कई बार छात्रों को परेशानी होती है। अंक पत्र पर अंक के साथ ग्रेड होने की स्थिति में नामांकन लेने वाले छात्रों को सुविधा मिलेगी। इस कारण से दसवीं और बारहवीं के अंकपत्र में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। साथ ही 10वीं और 12वीं के सिलेबस में भी बदलाव किया गया है।

दिशा-निर्देश जारी 

सिलेबस में बदलाव को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए थे। इसी तरह 10वीं 12वीं के अंकपत्र में पहली बार वोकेशनल विषय को भी शामिल किया जाएगा। अभी तक वोकेशनल को अतिरिक्त विषय के तौर पर परीक्षा परिणाम में शामिल किया जाता था लेकिन इस बार मुख्य विषय में वोकेशनल विषय भी शामिल रहेंगे। इसके तहत वैसे छात्रों ने अतिरिक्त विषय में मुख्य तीन विषय से अधिक अंक प्राप्त किया होगा। उन्हें अतिरिक्त विषय मुख्य विषय के तौर पर शामिल किया जाएगा। ऐसे में अगर किसी छात्र द्वारा अतिरिक्त विषय के तौर पर वोकेशनल विषय का चयन किया गया होगा तो उस विषय का मुख्य विषय के तौर पर जोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं जिन छात्रों द्वारा स्कूल विषय को मुख्य तीन विषय में शामिल किया गया होगा। उनके अंक भी प्रमुख पांच में शामिल रहेंगे।

परीक्षा परिणाम जल्दी जारी किए जाने की तैयारी शुरू

सीबीएसई द्वारा 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम भी जल्दी जारी किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिन विषयों की परीक्षा हो जा रही है। उनका मूल्यांकन तीसरे दिन शुरू किया जा रहा है। 15 अप्रैल तक मूल्यांकन समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होनी है। ऐसे में 10 से 15 दिन में मूल्यांकन समाप्त होगा।

माना जा रहा है कि मई के दूसरे व तीसरे सप्ताह में छात्रों के लिए रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। वही रिजल्ट के लिए नियम और निर्देश भी तय कर लिए गए। इससे पहले छात्रों और अभिभावकों द्वारा रिजल्ट तैयार करने की विधि की जानकारी सीबीएसई द्वारा मांगी गई थी। फिलहाल उस पर कुछ किसी भी तरह का स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिन के बाद छात्रों को तय समय सीमा में रिजल्ट जारी किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News