CBSE Exam 2024: कक्षा दसवीं और बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से ही शुरू हो चुकी हैं। 21 फरवरी को हिंदी ए और हिन्दी बी परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इस संबंध में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निर्देश जारी किया है। परीक्षा के दौरान इन गाइडलाइंस का सख्त अनुपालन जरूरी होगा।
बोर्ड ने क्या कहा?
नोटिस में सीबीएसई ने कहा कि, “बैठने की व्यवस्था छात्रों द्वारा प्रस्तुत विषय के अनुसार होनी चाहिए। हिंदी A के छात्रों को एक साथ और हिंदी बी के छात्रों को एक साथ सीटें आवंटित की जाए। हिन्दी ए विषय के छात्रों को हिंदी ए का प्रश्न दिया जाए। हिंदी बी कोर्स के विद्यार्थियों को हिंदी बी का प्रश्न पत्र दिया जाए। परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं भी अलग-अलग पैक की जाए। बोर्ड ने आगे कहा, “छात्रों के एडमिट कार्ड में उल्लेखित विषय फाइनल हैं। उन्हें केवल चयनित विषय में उपस्थित होने की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्र में जाकर विषय में संशोधन करने की अनुमति है।”
हिन्दी परीक्षा का पैटर्न
हिन्दी ए और हिंदी बी पेपर दोनों ही 80 अंकों के होंगे। छात्रों को इसे पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। हिंदी ए कोर्स में दो सेक्शन होंगे-A और B, सेक्शन ए में कुल 10 प्रश्न और सेक्शन बी 7 कुल 7 प्रश्न होंगे। हिंदी बी कुल 18 प्रश्न होंगे, जो सेक्शन ए और सेक्टर बी में बंटा हुआ होगा। 21 फरवरी को हिंदी ए और हिंदी बी की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी।