CBSE News: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आर्ट-इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। स्कूलों को निर्धारित समय के भीतर कलासेतु पोर्टल पर आर्ट-इन्टीग्रेशन प्रोजेक्ट का विवरण अपलोड करने का निर्देश दिया है।
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक सीबीएसई ने विद्यालयों को 17 जनवरी से लेकर 14 फरवरी 2025 के बीच कला एकीकरण परियोजना से जुड़ी डिटेल जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर उपलब्ध कलासेतु पोर्टल पर प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए एफिलेशन और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी। अधिसूचना में बोर्ड ने लिंक भी साझा की है।
सीबीएसई ने किया हेल्पडेस्क का गठन (CBSE Board Notice)
आर्ट-इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट के जुड़े प्रश्नों और समस्याओं को लेकर स्कूल संयुक्त सचिव (अकादेमिक) को ईमेल आईडी jsam.acad@gmail। com पर लिख सकते हैं। या फिर 011-23231070 पर कॉल कर सकते हैं।
क्या है आर्ट-इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट? (Art Integrated Project)
मई 2020 में सीबीएसई ने आंतरिक मूल्यांकन के तहत विषय संवर्धन गतिविधियों के हिस्से के रूप में कला एकीकरण परियोजना की शुरुआत की थी। यह कक्षा एक से लेकर दसवीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसके तहत छात्रों को कम से कम एक प्रोजेक्ट कार्य में किसी भी कला रूप को एकीकृत करना अनिवार्य होता है। इसके लिए विषय अध्यापकों के साथ-साथ कला अध्यापकों को भी शैक्षणिक क्षेत्र की शुरुआत में परियोजनाओं की योजना बनानी होती है। ताकि छात्रों को विभिन्न परियोजनाओं के लिए उचित मार्गदर्शन दिया जा सके।
04_Circular_2025