CBSE Board Results 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने डीजीलॉकर को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने छात्रों के DigiLocker अकाउंट के लिए 6 डिजिटल का एक्सेस कोड जारी किया है। यह कदम सीबीएसई ने खातों की प्राइवसी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया है। इस संबंध में सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी किया है। साथ ही 10वीं-12वीं छात्रों के लिए यूजर मैनुअल रिलीज किया है।
स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी
बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जल्द ही घोषित होने वाले हैं। छत्रवार एक्सेस कोड का फ़ाइल स्कूलों को उनके डिजीलॉकर खातों में उपलब्ध करवाया जाएगा, जहां से स्कूल एक्सेस कोड डाउनलोड कर सकते हैं और व्यक्तिगत छात्रों तक इसे प्रसारित भी कर सकते हैं। सीबीएसई ने स्कूलों द्वारा एक्सेस कोड डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स भी साझा किए हैं, जो cbse.digitallocker.gov.in/public/auth/login पर उपलब्ध होगा। लॉग इन के लिए LOC की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा सीबीएसई ने स्कूलों को यूजर मैनुअल डाउनलोड करने और इसे छात्रों को साझा करने का निर्देश दिया है।
क्या है डिजीलॉकर? सीबीएसई ने बताया
सीबीएसई ने नोटिस में कहा, “आप जानते हैं कि पिछले कई सालों से सीबीएसई, एनईजीडी के साथ तकनीकी सहयोग से सीबीएसई के डिजिटल शैक्षणिक भंडार “परिणाम मंजूषा” के जरिए डिजिटल शैक्षणिक दस्तावेज प्रदान करने के लिए हर साल एडवांस रूप से दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के डीजीलॉकर खाते खोल रहा है।”
छात्र ऐसे एक्सेस कर पाएंगे अपने डिजिटल दस्तावेज
सीबीएसई सम्बद्ध स्कूलों के छात्र दो तरीके से डिजीलॉकर के जरिए डिजिटल शैक्षणिक दस्तावेज का एक्सेस दो तरीके से कर सकते हैं:-
- http://results.digillocker.gov.in/
- http://support.digitallocker.gov.in/ के “CBSE International Student 2024” कैटेगरी में जाकर टिकट क्रीऐट कर सकते हैं।
डिजीलॉकर के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट और माइग्रैशन सर्टिफिकेट
- सबसे पहले cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse पर जाएं ।
- दिए गए दिशानिर्देश को अच्छे से पढ़ें।
- Account Confirmation पर क्लिक करें।
- कक्षा 10 या 11 में से किसी एक चुनाव करके अकाउंट को कन्फर्म करें। स्कूल कोड, रोल नंबर और 6 डिजित एक्सेस कोड कर्ज करें। “Next” पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। इसे दर्ज करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- आपका डिजीलॉकर अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
- अब “Go to Digilocker Account” पर क्लिक करें।
- Issued Documents के सेक्शन में जाकर आप आपका रिजल्ट और माइग्रैशन सर्टिफिकेट चेक कर पाएंगे।