CBSE Scholarship: बेटियों को मिलेगी छात्रवृति, सीबीएसई ने शुरू किए आवेदन, ये होगी शर्तें, यहाँ जानें

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना (CBSE Single Girl child Scholarship) के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस योजना के तहत मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह स्कॉलरशिप (CBSE Scholarship) केवल उन्हीं छात्राओं को दी जाएगी, जो अपने परिवार की सिंगल गर्ल चाइल्ड है। इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकती हैं। इस बात की जानकारी सीबीएसई से नोटिफिकेशन जारी कर के दी है। बता दें की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर 2022 है। वहीं आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से होगी।

यह भी पढ़े…Samsung Galaxy M54 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स और बड़ी बैटरी, बेहद कम होगी कीमत

इतनी मिलेगी राशि

इस योजना के तहत सिंगल गर्ल चाइल्ड को 2 साल तक स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। इस दौरान छात्राओं को 500 रुपये हर महीने दी जाएगी। 10वीं पास छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। क्लास 11 और 12 में पढ़ाई के दौरान इस छात्रवृति योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा।

पूरी करनी होगी ये शर्तें

छात्राओं का सीबीएसई बोर्ड ने बढ़ाई करना अनिवार्य होगा साथ ही दसवीं पास होगा भी जरूरी होगा। 10वीं में 60% अंक होना भी जरूरी होगी। इस बात का ख्याल रखें की इस योजना का लाभ उन्हीं लड़कियों को मिलेगी जो अपने माता-पिता की एकलौती संतान हो और उनके स्कूल की ट्यूशन फीस 1500 रुपये से कम हो।

यह भी पढ़े…Dell Alienware M15 RT लैपटॉप भारत में लॉन्च, गेमिंग के लिए भी बेस्ट, यहाँ जानें कीमत और फीचर्स

ऐसे करें आवेदन

यदि आप भी इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहते हैं तो आसानी से अप्लाइ कर सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए अप्लाइ करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाईट https://www.cbse.gov.in/ पर जाएं। सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें-ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News