CBSE Supplementary Exam 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा (CBSE Compartment Exam 2024) की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। साथ ही परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। जिसका पालन करना छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। पूरक परीक्षा का आरंभ 15 जुलाई से होगा। कक्षा 12वीं के लिए सभी विषयों का कम्पार्टमेंट एग्जाम एक ही दिन में समाप्त हो जाएगा। वहीं 10 कम्पार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई तक चलेगा।
परीक्षा को लेकर कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
सीबीएसई ने छात्रों को बोर्ड द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। साथ अभिभावकों को स्कूल और ऑफिशियल वेबसाइट के टच में रहने की सलाह भी दी है। परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार के कम्यूनिकेशन डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं है। यदि किसी विद्यार्थी के पास कम्यूनिकेशन डिवाइस मिलता है तो उसके खिलाफ यूएफएम नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रश्न पत्र को पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा डेटशीट
15 जुलाई को सीबीएसई बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। सुबह 10:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक हिंदुस्तानी म्यूजिक वोकल, हिंदुस्तानी म्यूजिक MEL INST, पेंटिंग, स्कल्पचर, अप्लाइड आर्ट्स, भरतनाट्यम, योग और डाटा साइंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी। बाकी अन्य विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक आयोजित होगी।
कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई को होगी खत्म
15 जुलाई से कक्षा दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 15 जुलाई को सोशल साइंस, 16 जुलाई को हिंदी कोर्स ए और हिंदी कोर्स बी, 18 जुलाई को विज्ञान, 19 जुलाई को मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड और मैथमेटिक्स बेसिक और 20 जुलाई को इंग्लिश (कम्युनिकेटिव) और इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) की परीक्षा होगी। 22 जुलाई को उर्दू कोर्स ए, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मराठी, मणिपुरी, मलयालम, ओरिया, असमी, कन्नड़, अरबी, तिब्बती, फ्रेंच, नेपाली, होम साइंस, कोकबोरोक, संस्कृत, और उर्दू कोर्स बी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।