CBSE Exam 2023: कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, सप्लीमेंट्री एग्जाम के आवेदन कल से शुरू, अधिसूचना जारी

सीबीएसई ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन परिकरिया 1 जून से शुरू होने जा रही है। अपने रिजल्ट्स को बेहतर करने के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

CBSE Exam 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। 1 जून से सप्लीमेंट्री यानि कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन शुरू होंगे। वहीं परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जो भी छात्र और छात्राएं बोर्ड एग्जाम के मार्क्स से असन्तुष्ट हैं या फिर दो विषयों में फेल हुए हैं, वे लोग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक छात्र 15 जून तक ही सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक विषय के लिए 300 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। वहीं नेपाल के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को 1000 रुपये और अन्य बाहरी देशों के स्कूलों को 2000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। बता दें कि 16-17 जून को आवेदन करने वाले छात्रों को 2000 रुपये लेट फीस का भुगतान करना होगा।

नई शिक्षा नीति के अनुसार सीबीएसई ने इम्प्रूव्मेन्ट और कॉम्पार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर Supplementary Exam कर दिया है। हालांकि पात्रता और मानदंडों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब हार्ड कॉपी डाउनलोड करें।
  • छात्रों को स्कूल प्राधिकारियों द्वारा निर्देशित एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • समय सीमा समाप्त होने से पहले फॉर्म जमा कर दें।