केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने “साइबर हाइजिन कैंपेन” पर वेबिनार का ऐलान किया है। 11 अप्रैल को वर्चुअल मोड में इसका आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सीबीएसई ने सभी सम्बद्ध स्कूलों को नोटिस जारी किया है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों, स्टूडेंट्स और अन्य हितधारकों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है।
दिन-प्रतिदिन साइबर क्राइम या ऑनलाइन स्कैम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस मामलों को लेकर भारत सरकार भी जागरूकता फैलाने में जुटी है। कई अभियान चलाए जा रहे हैं। इस प्रयास में योगदान देने के लिए सीबीएसई ने इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर से साझेदारी की है। इस वेबिनार का आयोजन कर रहा है।

कार्यक्रम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें (CBSE Cyber Hygiene Webinar)
यह वेबिनार 2 घंटे तक चलेगा। इसकी दोपहर 3:30 बजे से होगी। वहीं समापन शाम 5:30 पर होगा। इस दौरान डिजिटल लाइफ को सुरक्षित करने के उपाय बताए जाएंगे। साथ ही स्कू एजुकेशन में साइबरसिक्योरिटी के महत्व पर भी फोकस रहेगा। इसका हिस्सा विद्यार्थी, शिक्षक, प्रिन्सपल और हितधारक बन सकते हैं। प्रतिभागियों को किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं देना होगा। इस प्रोग्राम के स्पीकर इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर कि निदेशक निशांत कुमार होंगे।
कैसे ले सकते हैं भाग ?
सीबीएसई ने इस वेबिनार के लिए कोई नियम निर्धारित नहीं किए हैं। पहले से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। नोटिस में साझा किए गए लाइव स्ट्रीमिंग की लिंक पर क्लिक करके इससे जुड़ा जा सकता है। सीबीएसई ट्रेनिंग यूनिट के यूट्यूब चैनल पर कार्यक्रम का आयोजन होगा।
17 अप्रैल को होगा CUET ओरिएंटेशन प्रोग्राम
छात्रों के हित में सीबीएसई कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इसमें CUET ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी शामिल है। 17 अप्रैल को नई दिल्ली में इसका आयोजन होगा। परामर्शदाता और प्रधानाध्यापकों को शामिल होने की अनुमति होगी। इस दौरान एन्ट्रेंस टेस्ट के पैटर्न, यूनिवर्सिटी एडमिशन और अन्य विषयों पर चर्चा होगी। ताकि वे छात्रों की मदद प्रवेश परीक्षा से संबंधित स्ट्रेस को कम करने में कर सकें।