CLAT Exam 2022: तारीखों का ऐलान, 2 बार होगी परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Pooja Khodani
Published on -
Special Junior Staff Selection Board

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम (Consortium of National Law Universities, CNLU) ने  आगामी CLAT परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।8 मई 2022 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2022 (CLAT-2022) और 18 दिसंबर 2022 को CLAT-2023 को आयोजित किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब दो अलग-अलग वर्षों की CLAT परीक्षा एक ही वर्ष में आयोजित की जाएगी।अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट् ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। AILET 2022 परीक्षा तिथि के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी nludelhi.ac.in पर दी गई है।

मोदी सरकार का बड़ा फैसला- इन अधिकारियों का कार्यकाल 5 साल तक बढ़ाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  प्रोफेसर फैजान मुस्तफा की अध्यक्षता में नालासाल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद में एक बैठक का आयोजन किया गया था।  इसमें पहली बार वर्ष 2022 में दो बार क्लैट परीक्षा का आयोजन किए जाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा बैठक में हिदायतउल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर के वॉयस-चांसलर वी सी विवेकानंदन को क्लैट 2022 परीक्षा के लिए कन्वेनर चुना गया है। क्लैट 2022 (Common Law Admission Test, CLAT) के पहले चरण का आयोजन 8 मई को और दूसरा चरण 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा कंसोर्टियम ने काउंसलिंग फीस को 50,000 रुपये से घटाकर 30,000 रुपये कर दिया है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग शुल्क 20,000 रुपये होगा।वही CLAT 2022 एप्लीकेशन फॉर्म जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किया जाएगा। CLAT का आयोजन 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए किया जाएगा जो 5 वर्षीय एकीकृत LLB और LLM कार्यक्रम ऑफर करते हैं।

यह भी पढ़े… कर्मचारियों और पेंशनर्स को सौगात, CM ने फिर बढ़ाया महंगाई भत्ता, सैलरी मे आएगा उछाल

बता दे कि CLAT एक प्रवेश परीक्षा है जो उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो देश के शीर्ष NLU और संबद्ध लॉ कॉलेजों में UG, PG प्रोग्राम में एडमिशन लेना करना चाहते हैं।   उम्मीदवार जो कक्षा 12 पास कर चुके हैं या बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वे UG-CLAT 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, जबकि LLB पूरा कर चुके या LLB कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में रहने वाले उम्मीदवार CLAT LLM के लिए आवेदन कर सकते हैं।इस बार, परीक्षा COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

CLAT 2021 का पैटर्न 

  • अधिकतम अंक – 150
  • CLAT 2021 परीक्षा की अवधि – 120 मिनट
  • ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल- 1-1 अंक के 150 सवाल
  • नेगेटिव मार्किंग- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।
  • अंग्रेजी भाषा में से 28-32 सवाल या लगभग 20% पेपर।
  • करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान से 35-39 सवाल होते हैं, या पेपर का लगभग 25% वेटेज होता है।
  • लीगल रीजनिंग सेक्शन में 35-39 सवाल शामिल होते हैं, या लगभग 25% पेपर और लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में 28-32 सवाल होते हैं, या लगभग 20% पेपर।
  • मात्रात्मक तकनीकों में 13-17 सवाल होते हैं, या लगभग 10% पेपर।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News