MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

कब आएगा CSIR UGC NET परीक्षा का रिजल्ट? आंसर-की जारी, उम्मीदवार 3 अगस्त तक पूरा करें ये काम 

सीएसआईआर यूजीसी नेट उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है। परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित हुई थी। ऑब्जेक्शन पोर्टल 3 अगस्त तक खुला रहेगा। आइए जानें उम्मीदवार कैसे आन्सर-की डाउनलोड करें?  
कब आएगा CSIR UGC NET परीक्षा का रिजल्ट? आंसर-की जारी, उम्मीदवार 3 अगस्त तक पूरा करें ये काम 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून सेशन परीक्षा (CSIR UGC NET 2025) की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आन्सर-की डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी। इसके जरिए कैंडीडेट्स रिजल्ट घोषित होने से पहले अपेक्षित अंको का आकलन कर पाएंगे।

परीक्षा का आयोजन देशकर के 218 शहरों में स्थित 416 एग्जामिनेशन सेंटर 28 जुलाई को हुआ था। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में कुल 1,95, 241 उम्मीदवार शामिल हुए थे। आन्सर-की के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध हो चुकी है। इसके अलावा ऑब्जेक्शन पोर्टल भी खुल चुका है। निर्धारित समय केर भीतर उम्मीदवार प्रश्नों या उत्तर पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।स्पष्टीकरण या प्रश्न को लेकर उम्मीदवार हेल्प डेस्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए 011-40759000 पर कॉल करें या पर ईमेल भेज सकते हैं।

चुनौती दर्ज करने के लिए डेडलाइन और फीस 

सीएसआईआर यूजीसी नेट उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का मौका 3 अगस्त 2025 रात 12:00 से पहले होगा। इसके लिए फीस 200 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान करना होगा। जो बाद में रिफंड भी नहीं किया जाएगा। अन्य किसी भी मोड से शुल्क भुगतान की अनुमति भी नहीं होगी। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई पेमेंट के जरिए ही फीस भर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 आंसर-की” के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। यहां एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर उत्तर कुंजी नजर आएगी। इस अच्छे से चेक करें और रिस्पांस सीट के साथ मिलाएं। अपेक्षित अंकों की गणना करें।
  • उम्मीदवार इसे डाउनलोड या प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।

कब आएगा रिजल्ट?

प्रोविजनल आंसर-की पर दर्ज की गई चुनौतियों को विशेषज्ञों द्वारा सत्यापित किया जाएगा। चुनौती सही पाई जाती है तो उत्तर कुंजी में बदलाव किए जाएंगे। इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी। जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। किसी भी उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज करने का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। अब तक रिजल्ट को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पिछले वर्ष के रुझानों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिणाम मध्य-अगस्त में जारी होंगे।