MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

बदल गई CSIR UGC NET परीक्षा की तारीख, NTA मे जारी किया नया शेड्यूल, ये है वजह, जानें कब होगा एग्जाम?

एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट का नया शेड्यूल जारी किया है। अब परीक्षा एक दिन आयोजित होगी। एग्जाम सिटी स्लिप की संभावित तारीख भी घोषित हो चुकी है। आइए जानें इसे कैसे डाउनलोड करें और कब कौन-सा पेपर होगा?
बदल गई CSIR UGC NET परीक्षा की तारीख, NTA मे जारी किया नया शेड्यूल, ये है वजह, जानें कब होगा एग्जाम?

जिन भी उम्मीदवारों ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून सेशन परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। परीक्षा की तारीखों में बदलाव भी किया गया है। संशोधित शेड्यूल उपलब्ध हो चुका है। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

देशभर के विभिन्न शहरों में अब परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इससे पहले एग्जाम 26, 27 और 28 जुलाई को होने वाला था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एक ही दिन सभी विषयों के एग्जाम आयोजित करने का फैसला एनटीए द्वारा लिया गया है। इसमें मैथमेटिकल साइंस के साथ-साथ अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओसियन एंड प्लेनेटरी साइंस, केमिकल साइंसेज, लाइफ साइंसेज और फिजिकल साइंसेज सभी 5 सब्जेक्ट शामिल हैं।

एनटीए ने क्यों उठाया यह कदम? (CSIR UGC NET 2025)

दरअसल, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (HTET) भी 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाला है। सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम से तारीख टकरा रही थी। जिसकी शिकायत कई अभ्यर्थियों ने की। दोनों परीक्षाओं में क्लैश होने के कारण एनटीए ने कदम कदम उठाया है।

कब आएगी एग्जाम सिटी स्लिप?

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा शुरू होने से 8 या 10 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी। इसमें उन शहरों के नाम उपलब्ध होंगे, जहां परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। ताकि उम्मीदवार यात्रा और आवास की व्यवस्था कर पाएं। तीन से चार दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे। अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। किसी भी प्रकार के प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए कैंडिडेट हेल्प डेस्क इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिउए 011-40759000 या 011-69227700  पर संपर्क कर सकते हैं या csirnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज़ के सेक्शन में जाकर  सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 एडवांस इंटिमेशन स्लिप के लिंक पर क्लिक करें। एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें। लॉग इन बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर शहर सूचना पर्ची नजर आएगी। इस अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार प्रिंट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।

public-notice-schedule-of-joint-csir-ugc-net-june-2025-examination