CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट पीजी (सीयूईटी पीजी) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। एनटीए की को उम्मीदवारों की तरफ से रजिस्ट्रेशन विंडो खोलने के लिए मेल प्राप्त हुआ था। साथ ही यूजीसी से भी Registration Window खोलने के लिए कहा था। इसका फायदा उन उम्मीदवारों को होगा, जो किसी कारण आवेदन नहीं कर पाए थे।
इच्छुक उम्मीदवार 11 मई तक आवेदन कर पाएंगे। 12 मई को करेक्शन विंडो ओपन किया जाएगा। 12-13 मई, 2023 को कैंडीडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार या संशोधन कर पाएंगे। सीयईटी पीजी परीक्षा का आयोजन जून में होगा। परीक्षा का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। 5 जून से लेर 12 जून तक दो शिफ्टों में एग्जाम आयोजित होंगे। परीक्षा 3 घंटों तक चलेगी। परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलेगा।
एनटीए बहुत जल्द सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर सकता है। परीक्षा का आयोजन 21 मई से लेकर 31 मई को होगा। परीक्षा के 3 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अधिकारीक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं 14 मई, 2023 को एडवांस इंटीमेशन एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा।