CUET UG Phase 6 Admit Card 2022 : जारी किए एनटीए ने सीयूईटी फेज 6 परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Amit Sengar
Published on -
Admit Card

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। एनटीए (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट,अंडरग्रेजुएट (CUET UG Exam 2022) फेज 6 की परीक्षा का एडमिट कार्ड (CUET UG Phase 6 Admit Card 2022) जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि सीयूईटी के छठवे चरण की परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त, 25, 26 और 30 अगस्त 2022 तक किया जाएगा। छठवे फेज की परीक्षा में 2.86 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। एनटीए ने कहा कि 24, 25 और 26 अगस्त 2022 को छठवे चरण की परीक्षा में कुल 1.91 लाख अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। अधिकांश उम्मीदवारों को उनकी पसंद के शहर में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है।

बता दें कि तकनीकी कारणों के कारण 4, 5 और 6 अगस्त को आयोजित दूसरे चरण की परीक्षा जो अभ्यर्थी नहीं दे सके थे, वे छठे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा के पहले 4 चरणों में लगभग 10.3 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए और चरण 5 की परीक्षा 21 अगस्त से शुरू है और 23 अगस्त को समाप्त होगी। इसमें कुल 2.3 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022 का रिजल्ट 7 सितंबर 2022 तक घोषित किया जा सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
>> उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
>> होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं।
>> यहां रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें।
>> एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
>> अब चेक करें डाउनलोड करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News