ESIC SSO Main Result 2022 : जारी किया कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर का रिजल्ट, ऐसे चेक करें नतीजे

Amit Sengar
Published on -
ssc

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC) ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (SSO) पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। ‌जिन उम्मीदवारों ने ESIC SSO Main Exam 2022 में भाग लिया था, ‌वह‌ अब आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 23 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा में 153 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। अब इन उम्मीदवारों को कंप्यूटर स्किल टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। तीसरे चरण की यह परीक्षा 27 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करना जरूरी है। जबकि, अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 40% और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 35% अंक हासिल करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें नतीजे
>> सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं।

>> इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Recruitment’ टैब पर क्लिक करें।

>> फिर ‘List of candidates shortlisted for Phase-III Computer Skill Test and Descriptive Test for the post of SSO’ के लिंक पर क्लिक करें।

>> अब आपके सामने रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा।

>> अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News