Free JEE NEET CLAT Coaching : छात्रों के बेहतर भविष्य को लेकर पंजाब की आम आदमी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत सरकार इंजीनियरिंग , मेडिकल और लॉ की प्रवेश परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग देकर तैयारी कराएगी।
आचार संहिता खत्म होने के बाद ही पंजाब की भगवंत मान सरकार का यह फैसला निश्चित तौर पर छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। इस फैसले के तहत सरकार (Joint Entrance Examination) JEE, ( NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST (UG) )
NEET AUR (COMMON LAW ADMISSION TEST) CLAT की तैयारी छात्रों को आवासीय कोचिंग देकर कर आएगी।
आपको बता दें इन प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग की शुरुआत आज पंजाब के लुधियाना से होगी जिसमें 23 जिले के लगभग 800 बच्चे शामिल होंगे।