Goa Board 10th Result : जारी हुआ गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Goa Board GBSHSE SSC 10th Result 2022 : गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन 1 जून, 2022 को 10वीं का रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है। छात्र बोर्ड GBSHSE की आधिकारिक साइट gbshse.info पर परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष भगीरथ शेट्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंबोर्ड द्वारा शाम 5.30 बजे नतीजे घोषित किए गए।

यह भी पढ़े…Dharm Tips : हर हफ्ते बस दो दिन करें ये उपाय, धन धान्य से भरपूर होगा घर, बना रहेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद 

आपको बता दें कि इस साल गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 20,345 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 18,869 परीक्षार्थी सफल रहे हैं। इसके साथ ही बोर्ड का पास प्रतिशत भी पिछले साल के मुकाबले गिरा है। पिछले साल ओवरऑल पास प्रतिशत 99.72 फीसदी था जोकि इस बार 92.75 रह गया है।

यह भी पढ़े…NEET PG 2022 Result Out : 10 दिन के अंदर घोषित हुए रिज़ल्ट, मंत्री ने की NBEMS की तारीफ

ऐसे करें चेक
>> छात्र सबसे पहले GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर जाएं।
>> अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं के परिणाम से जुडे़ लिंक पर क्लिक करें।
>> अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
>> यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि आदि को दर्ज करें और सबमिट करें।
>> अब आपका परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
>> इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News