IAF Agniveer Result 2024: इंडियन एयरफॉर ने 01/2025 इनटेक अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का परिणाम 18 नवंबर सोमवार को जारी कर दिया है। स्ट्रीम के अनुसार चयनित उम्मीदवार की प्रोविजनल लिस्ट जारी हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए लॉग इन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आईएएफ ने सिलेक्टेड उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ़ फॉर्म में जारी की है। पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग लिस्ट जारी की गई है। पीएसएल में फेल हुए उम्मीदवारों के लिए अलग लिस्ट जारी की गई है। जिन उम्मीदवारों की योग्यता कम है उनका नाम पीसीएल में शामिल नहीं है। उम्मीदवारों का एडमिशन की वैकेंसी उपलब्धता, मेडिकल फिटनेस, नामांकन के लिए ऊपरी आयु सीमा और पीसीएल की वैधता के आधार पर होगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट (IAF Agniveer Vayu Provisional List)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Annoucement” के टैब पर क्लिक करें।
- “Agniveer Vayu Intake 01/2025 PSL” के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। स्ट्रीम वाइज़ PSL List/ Not in PSL के लिंक पर क्लिक करें।
- इसमें अपना नाम चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में प्रोविजनल लिस्ट पीडीएफ़ का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।
इस दिन जारी होगी नामांकन सूची
जिन भी उम्मीदवारों के नाम के सामने “CSV लिखा है। उनकी उम्मीदवारी प्रोविजनल है। उन्हें 21 नवंबर 2024 तक अपने नजदीकी एएससी में मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसा न करने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। वहीं नामांकन सूची 28 नवंबर 2024 को प्रकाशित हो सकती है। अपडेट के लिए ऑफ़िशियल वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।