Morena News : चम्बल में खुशी के मौकों पर हर्ष फायरिंग करना एक अपना टशन सा बन गया है, इसमें लड़कियां तक पीछे नहीं रहतीं। इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती माउजर रायफल से ताबड़तोड़ हर्ष फायर कर रही है। वहीं युवती के बगल से एक युवक खड़ा हुआ है जो उससे ऊपर की और बंदूक चलवाने में उसकी मदद कर रहा है। जिसका स्वयं ने वीडियो बनवाकर ठकुराइन नाम के इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर किया, जो जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि यह पूरा मामला मुरैना जिले के कैलारस कस्बे का है, जहाँ विशंभर सिंह सिकरवार निवासी भरा चिन्नौनी गांव की बेटी का सगाई समारोह एक मैरिज गार्डन में चल रहा था। तभी कार्यक्रम के दौरान विशंभर सिंह सिकरवार की बेटी अनु सिकरवार ने माउजर से कई हर्ष फायर किए और जिसका वीडियो भी स्वयं ने शूट करवाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो तीन दिन पहले 15 नवंबर का है। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जाँच में जुटी पुलिस
कैलारस पुलिस के अनुसार, युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है साथ ही पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवती ने जो बंदूक इस्तेमाल की, वह वैध थी या अवैध। अगर लाइसेंसी बंदूक थी, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा और यदि अवैध पाई जाती है, तो और भी गंभीर धाराएं लगाई जाएंगी। वहीं पुलिस अब फायरिंग में मदद करने वाले युवक की पहचान में जुटी हुई है।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट