CBSE ने किया फ्यूचर टेक ओलंपियाड का ऐलान, कक्षा 7 से 12 के छात्र लें सकते हैं भाग, 24 नवंबर तक करें आवेदन, नोटिस जारी 

सीबीएसई ने फ्यूचर टेक ओलंपियाड को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। इसकी आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा। 

Manisha Kumari Pandey
Published on -
cbse news

CBSE Future Tech Olympiad: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फ्यूचर टेक ओलंपियाड 2024 का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में बोर्ड द्वारा महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बता दें कि यह ओलंपियाड का तीसरा संस्करण है, जो सीबीएसई आईबीएम के सहयोग से नवंबर-दिसंबर में आयोजित करने वाला है।

इस नेशनल लेवल ओलिंपियाड का मुख्य उद्देश्य छात्रों को तकनीक संचालित भविष्य में नेतृत्व के लिए सशक्त बनाना है। उनकी समझ और अत्याधुनिक तकनीक से परिचित  होना है। ओलंपियाड प्रौद्योगिकयों के बारे में अपने ज्ञान और योग्यता का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, संवर्धित वास्तविकता (एआर), वर्चुअल रियलिटी, साइबर सुरक्षा, डेटा विज्ञान और स्थिरता इत्यादि विषय शामिल हैं।

24 नवंबर तक करें रजिस्ट्रेशन (CBSE Notice)

कक्षा 7 से 12 के स्टूडेंट्स फ्यूचर टेक ओलंपियाड में भाग ले सकते हैं। बोर्ड ने स्कूलों को 24 नवंबर 2024 तक उन छात्रों का ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट http://www.futuretecholympiad.com/ पर रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है जो इस ओलंपियाड का हिस्सा बनना चाहते हैं। स्कूल टेस्ट की उपयुक्त तिथि भी चुन सकते हैं। ओलंपियाड में भाग लेने से पहले छात्रों को आईबीएम स्किलबिल्ड प्लेटफार्म पर शिक्षण पथ पूरा करना होगा।

ओलंपियाड से जुड़ी खास बातें (Future Tech Olympiad Prizes)

ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए टॉप 750 छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जाएगा। भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट मिलेगा। सर्वाधिक छात्र भागीदारी वाले टॉप 50 स्कूल को विशेष मान्यता दी जाएगी। सर्वोत्तम प्रभारी शिक्षकों को भी मान्यता मिलेगी। इससे जुड़ी अतिरिक्त जानकारी के लिए contact@futuretecholympiad.com पर ईमेल कर सकते हैं।

cbse future tech olympiad


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News