ICAI CA Foundation Inter Exam 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सितंबर में आयोजित होने वाली सीए इंटर और फाउंडेशन की तरीखवन घोषित कर दी है। आईसीएआई ने ऑफिशियल वेबसाइट पर www.icai.org पर नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा केंद्रों, एग्जामिनेशन फीस और आवेदन से संबंधित जानकारी भी साझा की है।
इस दिन होंगे एग्जाम
शेड्यूल के मुताबिक 13, 15, 18 और 20 सितंबर को सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन होगा। इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा 12, 14 और स 17 सितंबर को आयोजित होगी। वहीं ग्रुप 2 की परीक्षाएं 19, 21 और 23 सितंबर को होने वाली हैं। आईसीएआई ने कहा, “16 सितंबर सोमवार को मिलाद अन नबी के कारण कोई परीक्षा निर्धारित नहीं की गई है।”
परीक्षा की टाइमिंग
फाउंडेशन परीक्षा पेपर 3 और 2 का आयोजित आयोजन 2 घंटे के लिए होगा। वहीं अन्य परीक्षा का आयोजन 3 घंटे के लिए किया जाएगा। फाउंडेशन पेपर एक और पेपर दो परीक्षा का आयोजन दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। वहीं पेपर तीन और चार का आयोजन दोपहर 2:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा।’इंटर के सभी पेपर्स का आयोजन दोपहर 2 बजे 00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। बता दें कि फाउंडेशन परीक्षा पेपर दो तीन और छार के लिए किसी प्रकार का एडवांस रीडिंग समय प्रदान नहीं किया जाएगा। वहीं अन्य पेपर के लिए 15 मिनट का समय एडवांस रीडिंग के लिए दिया जाएगा।
कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
- फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी 10 अगस्त 2024 तक आवेदन कर पाएंगे। लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2024 होगी। एप्लीकेशन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 14 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक खुला रहेगा।
- इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक चलेगी। लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2024 होगी। करेक्शन विंडो 24 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक खुला रहेगा।
आवेदन शुल्क
फाउंडेशन कोर्स के लिए भारतीय उम्मीदवारों को 1500 रुपये शुक्ल का भुगतान करना होगा। काठमांडू और केंद्रों के लिए आवेदन शुल्क 2200 रुपए और देश के बाहर के केंद्रों लिए आवेदन शुल्क 325 यूएस डॉलर है। इंटरमीडिएट परीक्षा सिंगल ग्रुप के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है और दोनों ग्रुप के लिए आवेदन शुल्क 2700 रुपए है।