MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

फ्री में करें बैंकिंग और फाइनेंस की पढ़ाई, IIM बैंगलोर ऑफर कर रहा ये 4 ऑनलाइन कोर्स  

आईआईएम बैंगलोर स्वयं पोर्टल पर बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े कोर्स ऑफर कर रहा है। मुफ्त में इन पाठ्यक्रमों को ज्वाइन किया जा सकता है। एनरोलमेंट की अंतिम तिथि नजदीक है। आइए जानें कौन और कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं?
फ्री में करें बैंकिंग और फाइनेंस की पढ़ाई, IIM बैंगलोर ऑफर कर रहा ये 4 ऑनलाइन कोर्स  

AI Generated Image

स्वयं पोर्टल भारत सरकार की एक विशेष पहल है। इस प्लेटफार्म पर देशभर के कई प्रतिष्ठित संस्थान बिना किसी फीस अनेक पाठ्यक्रम ऑफर करते हैं, जो अलग-अलग विषयों से संबंधित होते हैं। वर्तमान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरू ( IIM Banglore) बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े चार कोर्स ऑफर कर रहा है। जिसे छात्र बिना किसी शुल्क ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट swayam.gov.in को विकसित करना होगा।

इस लिस्ट में “बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मार्केट्स- ए रिस्क मैनेजमेंट पर्सपेक्टिव”, “बैंकिंग एंड इंश्योरेंस”, “इंट्रोडक्शन टू बैंकिंग” और “इंट्रोडक्शन टू बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मार्केट्स” शामिल हैं। सभी पाठ्यक्रमों की शुरुआत 15 जुलाई से ही हो चुकी है। एनरोलमेंट की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2025 है। सभी की अवधि 6 से लेकर 8 सप्ताह। सभी पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के कोर्स हैं और इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध हैं। जरूरत के हिसाब स्टूडेंट्स प्रोग्राम को सेलेक्ट कर सकते हैं।

ऐसे करें ज्वाइन (Free Banking Courses)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://swayam.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर यदि आपने पंजीकरण नहीं किया है तो “साइन इन/रजिस्टर” के लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर पाठ्यक्रमों को सर्च करें और ज्वाइन बटन पर क्लिक करें।
  • लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आप इन कोर्सेज का लाभ उठा पाएंगे।

क्या सर्टिफिकेट भी मिलेगा?

इन पाठ्यक्रमों को पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट प्राप्त करने का ऑप्शन भी स्वयं पोर्टल देता है। इसके लिए एक परीक्षा में शामिल होना होगा। जिसका आयोजन 11 दिसंबर 2025 को होने जा रहा है। छात्रों को इसके लिए एग्जामिनेशन शुल्क का भुगतान भी करना होगा।

कोर्सेस के बारे में जानें 

बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मार्केट्स- ए रिस्क मैनेजमेंट पर्सपेक्टिव:- इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध इस कोर्स को फाइनेंस कैटेगरी में रखा गया है। जिसका अंत 31 अक्टूबर को होने जा रहा है। पाठ्यक्रम की अवधि सिर्फ 6 सप्ताह है। इसमें इसमें रिस्क मैनेजमेंट, क्रेडिट रिस्क, इंटरेस्ट रेट रिस्क, फॉरेन एक्सचेंज रिस्क जैसे टॉपिक को शामिल किया गया है।

बैंकिंग एंड इंश्योरेंस:- कोर्स की अवधि 6 सप्ताह है। 31 अक्टूबर को यह होगा। यह इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध है। यूजी या पीजी स्टूडेंट्स इसका हिस्सा बन सकते हैं। इसमें बैंक इंट्रोडक्शन, बैंकिंग ऑपरेशन, आरबीआई डिजिटल, बैंकिंग इंश्योरेंस और अन्य कई टॉपिक को शामिल किया गया है।

इंट्रोडक्शन टू बैंकिंग:- इसे पूरा करने में केवल 8 सप्ताह का समय लगता है। इसमें फाइनेंशियल सिस्टम, कमर्शियल बैंकिंग फंक्शन, इंडियन बैंकिंग, क्रेडिट मैनेजमेंट और अन्य कई विषयों के बारे में पढ़ाया जाएगा।

इंट्रोडक्शन टू बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मार्केट:- इसकी अवधि 6 सप्ताह है। फाइनेंस कैटेगरी शामिल किया गया है। पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के  इस प्रोग्राम को स्टूडेंट 31 अगस्त तक ज्वाइन कर सकते हैं। इसमें फाइनेंशियल सिस्टम, इंटरेस्ट रेट थ्योरी और स्ट्रक्चर, फाइनेंशियल मार्केट जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाएगा।