Government Schemes: सभी पैरेंट्स को अपने बच्चों के उच्च शिक्षा की चिंता होती है। बढ़ती महंगाई का असर शिक्षा पर भी पड़ा है। आजकल खाने से ज्यादा एजुकेशन महंगा हो गया है। कुछ योजनाएं ऐसी हैं, जिससे आप अपने बच्चे का फ्यूचर को सुरक्षित कर सकते हैं। और उनके हायर एजुकेशन के लिए फंड इकट्ठा कर सकते हैं। हम आपको ऐसी की कुछ स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सरकारी योजनाओं में निवेश करने पर रिटर्न भी काफी मिलता ह।
पब्लिक प्रोविडेन्ट फंड
पब्लिक पप्रोविडेंट फंड भी ऐसी ही योजनाओं में से एक है। जिसका लाभ आप अपने बच्चे की शिक्षा के लिए फंड कलेक्ट में कर सकते हैं। यह योजना बेटा और बेटी दोनों के लिए होता है। इसमें निवेश करने पर रिस्क भी कम होता है। पीपीएफ योजना 15 साल में मैच्योर हो जाती हो। यदि सही के इन्वेस्ट किया जाए तो आसानी से 15 सालों में 75 लाख रुपये की राशि इकट्ठा हो सकत है। हालांकि इसके निवेशकों को हर महीने 24-25 हजार रुपये तक का निवेश करना होगा। योजना में ब्याज भी बहुत शानदार मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना
यह योंजना केवल बेटियों के लिए चलाई जाती है। इस योजना में सही प्लानिंग के साथ निवेश करने पर जमा की राशि डबल भी हो सकती है। योजना के तहत सरकार कई फायदे भी देती है। कोई माता, पिता और अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं। निवेश करने की अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये होती है। टैक्स छूट के साथ शानदार ब्याज भी मिलता है। 10 साल तक की बेटियों का अकाउंट खुल सकता है। मैच्योरिटी के बाद मिल राशि का इस्तेमाल आप उच्च शिक्षा और विवाह के लिए कर सकते हैं।
(Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी योजना में निवेश करने की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा हो सकता है। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।)