JEE Main 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस सेशन 1 का परिणाम 13 फरवरी को जारी कर दिया है। टॉपर लिस्ट भी जारी हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें स्कोर-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें। लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखेगा। इसे अच्छे से चेक करें।
- रिजल्ट के पीडीएफ़ को डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में आप इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।
लाखों उम्मीदवार हुए थे शामिल
एनटीए के मुताबिक इस बार पेपर 1 में उम्मीदवारों की उपस्थिति 95.8% रही। वहीं पेपर 2 के लिए अटेंडेंस 75% था। कुल 12,31 874 कैंडीडेट्स से आवेदन किया था। परीक्षा का आयोजन 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को कीयस गया था।
23 छात्रों ने किया टॉप
जेईई मेंस सेशन में 23 छात्रों ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किया है। तेलंगाना से 7, आंध्र प्रदेश के 3, राजस्थान के 3, महाराष्ट्र के 3, हरियाणा के 2 और दिल्ली के 2 उम्मीदवार शामिल हैं। बाकी तीन छात्र कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात से हैं। मध्यप्रदेश में आदित्य प्रताप सिंह भदोरीया ने टॉप किया है। टॉपर छात्रों की लिस्ट नीचे दी गई है:-