JEE Main 2025: जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। परीक्षा की तारीख घोषित हो चुकी है। ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर पूरा शेड्यूल उपलब्ध हो चुका है। इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिस जारी किया है।
एनटीए द्वारा जारी इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल 2025 तक चलने वाली थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एग्जाम 2 अप्रैल से शुरू होंगे। इसका समापन 9 अप्रैल 2025 को होगा। परीक्षा दो शिफ्टों में देशभर विभिन्न शहरों में आयोजित होगी। लाखों उम्मीदवार इसमें शामिल होंगे।

कब होगा कौन सा पेपर?
2, 3, 4 और 7 अप्रैल को जेईई मेंस पेपर 1 परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी। वहीं 8 अप्रैल को पेपर-1 एग्जाम सिर्फ दूसरे शिफ्ट में आयोजित होगा। 9 अप्रैल को पेपर-2 परीक्षा होगी। बता दें पेपर-1 बीई या बीटेक पाठ्यक्रम के लिए होता है। वहीं पेपर-2 के तहत B.Arch और बी.प्लानिंग पाठ्यक्रम में एडमिशन होता है।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
अब तक एनटीए ने एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप को लेकर कोई अपडेट साझा नहीं की है। इंफॉर्मेशन बुलेटिन की माने तो सिटी इंटिमेशन स्लिप मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी होगी। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले उपलब्ध होंगे। बता दें कि जेईई मेंस सेशन-2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी तक जारी थी। 28 फरवरी तक करेक्शन पोर्टल खुला था। एजेंसी ने उम्मीदवारों को अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी है।
ऐसे डाउनलोड करें शेड्यूल
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “JEE Mains Session 2 Exam Schedule” के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर शेड्यूल का पीडीएफ़ पेज खुलेगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार डेटशीट का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।