सरकारी नौकरी: एमपी में इन पदों पर निकली है भर्तियां, इतनी मिलेगी सैलरी

Published on -

करियर डेस्क।

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके काम की है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB) ने 43 पदों पर भर्तियां निकाली है। ये भर्तियां असिस्टेंट इंजीनियर और साइंटिस्ट पदों के लिए हो रही है। MPPCB ने इन दो पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2019 है।खास बात ये है कि हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा।अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे।

कुल पद

43

असिस्टेंट इंजीनियर

34 पद

साइंटिस्ट

9 पद

वेतन


56,100 रुपये। 

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट इंजीनियर – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एन्वायरनमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री फुल टाइम बीई/बीटेक एन्वायरनमेंट इंजीनियरिंग या सिविल/केमिकल।

साइंटिस्ट – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल टाइम जूलॉजी/बॉटनीकेमिस्ट्रीएन्वायरनमेंटल साइंट पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये। 

– मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए 800 रुपये। 

– शुल्क का भुगतान कियोस्क के माध्यम से कर सकते हैं। 

चयन का मापदंड

संबंधित स्ट्रीम में GATE/CSIR-UGC NET स्कोर कार्ड

ऐसे करें अप्लाई

योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के जरिए 30 नवंबर, 2019 या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन एमपी ऑनलाइन www.mponllne.gov.in के जरिए मिलेगी। इन डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी उम्मीदवारों को अपलोड करनी होगी-

– हाई स्कूल (10वीं कक्षा) एग्जाम मार्क शीट में

– फुल टाइम बीई/बीटेक एन्वायरनमेंटल इंजीनियरिंग या सिविल/केमिकल/ की एन्वायरनमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री की मार्क शीट।

– फ्रेश कैंडिडेट्स के लिए – संबंधित इंजीनियरिंग/साइंटिफिट स्ट्रीम में GATE/CSIR UGC NER क्वॉलिफाइड स्कोर कार्ड

– डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स के लिए – मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB) में काम करने का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट

आवेदन प्रक्रिया- 

– उम्मीदवारों को वेबसाइट (www.mppcb.nic.in) पर लॉगइन कर सकते हैं। होमपेज खुलने पर नोटिस बोर्ड सेक्शन में जाएं। 

– इसके तहत Advertisement for the vacancy of Assistant Engineer (Environment) and Scientist  लिंक दिया गया है। 

– इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुलेगा। यहां पर Advertisement for the vacancy of  Assistant Engineer (Environment) and Scientist लिंक दिखाई देगा। 

– इस लिंक पर क्लिक करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 

– अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

– उम्मीदवार वेबसाइट (www.mponline.gov.in) के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News