Last date of admission in UG final year: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने बीकॉम, बीए, और बीएससी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं 1 मार्च से आयोजित करने का निर्णय लिया है। हालांकि, इस दौरान उच्च शिक्षा विभाग ने सेकंड ईयर से फाइनल में एडमिशन (प्रमाेशन) की तारीख में बदलाव किया है। अब छात्र 29 फरवरी तक एडमिशन ले सकेंगे और उसके अगले दिन से ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हालांकि छात्रों के लिए यह नई और चौंकाने वाली बात है की छात्रों को एक दिन में ही एडमिशन लेने और अगले ही दिन परीक्षा देने का अवसर दे रही है।
क्यों हुआ बदलाव?
जानकारी के मुताबिक पिछले साल, बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए, और अन्य यूजी कोर्स की सेकंड ईयर की परीक्षाएं देरी से होने के कारण रिजल्ट में भी देरी हो गई थी। इसके बाद सप्लीमेंट्री परीक्षाएं भी देरी से हुईं। आपको बता दें कई यूनिवर्सिटी ने अब तक रिजल्ट नहीं जारी किया है। इस चलते, उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को एक साल बचाने के लिए सेकंड ईयर से फाइनल में एडमिशन की तारीख को 29 फरवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। नई शिक्षा नीति के अनुसार, छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा का विकल्प दिया गया है जिसका रिजल्ट 30 से 60 दिन में आएगा। इससे छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोशन का अवसर मिलेगा।
परीक्षा फॉर्म और लेट फीस का नियम
छात्रों के पास परीक्षा फॉर्म 15 फरवरी तक बगैर लेट फीस के भरने का अवसर है। जबकि 16 और 17 फरवरी को साथ में सौ रुपए लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं, जबकि 19 फरवरी तक विशेष अनुमति के साथ सात सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ और परीक्षा से पांच दिन पहले तक हजार रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
परीक्षा की अवधि और अन्य विवरण
जानकारी के मुताबिक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी और करीब सवा दो महीने तक चलेंगी। इसके बावजूद, यूनिवर्सिटी ने यह सुनिश्चित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग से सहायता मांगी है कि लोकसभा चुनाव और चुनावी ड्यूटी के कारण परीक्षाएं नहीं रोकी जाएं। बीकॉम, बीए, और बीएससी की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक होंगी, लेकिन बीए और बीएससी की परीक्षाएं 20 से 25 मई तक चलेंगी। उच्च शिक्षा विभाग की सहायता से आगे की टाइम-टेबल जल्दी ही जारी की जाएगी।