MP College 2022: UG के लिए फर्स्ट CLC राउंड आज से, नोटिस बोर्ड पर लगेगी मेरिट लिस्ट, 11 जून तक नए रजिस्ट्रेशन

Pooja Khodani
Published on -
MP News, MP college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP COLLEGE NEWS:  मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है।पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख यूजी के लिए 30 और पीजी के लिए 31 मई तय की गई थी और अब आज 3 जून शु्क्रवार से यूजी के लिए फर्स्ट सीएलसी राउंड शुरू होने जा रहा है। वही पीजी का पहला सीएलसी राउंड 5 जून शनिवार से शुरू होगा। उच्च शिक्षा विभाग के शेड्यूल के मुताबिक सीएलसी के 3 राउंड होंगे।

आज से MP से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, इन ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच

इसके साथ ही यूजी के लिए दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन आज 3 से 11 जून तक होंगे।इसमें कॉलेज, कोर्स, विषय समूह का विकल्प देना होगा और ऑनलाइन डॉक्यूमेंट़्स का वेरिफिकेशन भी इसी अवधि में होगा।वही पीजी में दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन शनिवार 4 से 13 जून तक होंगे।कॉलेजों द्वारा यूजी की मेरिट लिस्ट 17 जून, पीजी की मेरिट लिस्ट 18 जून को नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी।

इसके तहत छात्रों को जाे कॉलेज अलॉट होगा उसमें यूजी के लिए एडमिशन फीस 16 से 19 जून और पीजी में एडमिशन के लिए 20 जून तक फीस जमा करनी होगी। अपग्रेडेशन में रिक्त हुई सीट पर यूजी के लिए अलॉटमेंट 20 जून जबकि, पीजी के लिए 21 जून को जारी होंगे और यूजी की फीस 20 से 23 जून और पीजी की फीस 21 से 23 जून तक जमा की जाएगी।

कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा! फिर ढाई लाख तक बढ़ेगी सैलरी! जानें कैसे?

सेकंड-थर्ड सीएलसी राउंड- यूजी के लिए दूसरा सीएलसी राउंड 13 जून से शुरू हाेगा और 20 जून तक रजिस्ट्रेशन, विषय चयन, डॉक्यूमेंट़्स वेरिफिकेशन होगा।थर्ड राउंड यूजी के लिए 22 जून से शुरू होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन, वेरिफिकेशन आदि 28 जून तक होंगे। वही पीजी का यह राउंड 14 से 21 तक चलेगा। यूजी की मेरिट लिस्ट 24 और पीजी की लिस्ट 25 जून को जारी की जाएगी। पीजी में यह 23 से 30 जून तक होगा। पीजी में यह 4 से 7 जुलाई तक होगा।

बता दे कि प्रदेश में अब तक 1272 सरकारी और निजी कालेजों में 32154 सीटों पर प्रवेश हुए हैं। अब 5,93,865 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है। एक जून तक यूजी के लिए कुल 6,26,019 सीटें और यूजी के लिए अब तक 211777 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 186658 ने कॉलेज का विकल्प भी दे दिया है। पीजी के लिए कुल पंजीयन 63691 हुए हैं, जिनमें से 58655 ने कॉलेज का विकल्प दिया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News