MPPSC : उम्मीदवारों को मिली राहत, आयोग ने जारी किया परीक्षा योजना और सिलेबस, देखे यहां

MPPSC

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) इंदौर द्वारा राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा (State Forest Service Main Exam) के सिलेबस (syllabus) और परीक्षा योजना (exam plan) जारी कर दी गई है। इसके साथ ही MPPSC ने उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। अभ्यर्थी एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर जाकर सिलेबस और परीक्षा योजना डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि राज्य वन सेवा परीक्षा कुल 500 अंकों की होगी। जिसमें 2 खंड शामिल होंगे। खंड A में जहां मध्य प्रदेश राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के सामान्य ज्ञान के 150 अंक निर्धारित किए गए। वहीं खंड B में विषय वानकी और सामान्य विज्ञान के 300 अंक निर्धारित हैं। वही खंड A और खंड B कुल 450 अंक निर्धारित किए गए हैं जबकि Interview के 50 अंक के साथ 500 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi