MPPSC : इन परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर घोषित हुई नवीन सूचना, उम्मीदवारों के लिए जानना जरूरी

Kashish Trivedi
Published on -
MPPSC

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC के उम्मीदवार (candidate) लंबे समय से डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा 2019 (Dental Surgeon Recruitment Exam 2019) परीक्षा परिणाम की राह देख रहे हैं। इसी बीच उनके लिए राहत भरी खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा डेंटल सर्जन परीक्षा 2019 के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी गई है। इसके लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

विज्ञप्ति क्रमांक 10213 के मुताबिक MPPSC ने डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी (Answer Key) प्रकाशित कर दी है। जिसमें अब कोई विवाद नहीं है। MPPSC ने विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 9 जनवरी 2020 के अंतर्गत डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा 23 जनवरी 2022 को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई थी।

 MP के कॉलोनाइजर्स के लिए बड़ी खबर, अब अलग-अलग रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

जिसके लिए अंतिम उत्तर कुंजी 9 फरवरी को आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई थी। अब इस मामले में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव का कहना है कि आयोजित परीक्षा का परीक्षा परिणाम राज्य सेवा परीक्षा नियम 2015 के संशोधन के अनुसार घोषित किया जाएगा।

बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा नियम 2015 में अद्यतन संशोधन किया गया 20 दिसंबर 2021 को हुए संशोधन के अनुसार एमपीपीएससी के परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही एमपीपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर परीक्षा 2021 को लेकर भी विज्ञप्ति जारी की है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि निम्नलिखित लिंक पर क्लिक कर विज्ञप्ति को ध्यान से पढ़ें।

Assistant Director Examination 2021

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Assistant_Director_2021_Vigyapti_15_02_2022.pdf

Dental Surgeon Examination 2019

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Dental_Surgeon_2019_Vigyapti_15_02_2022.pdf


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News