इन राज्यों में NEET UG Counselling सीट अलॉटमेंट के नतीजे किए गए जारी, यहां जानिए कैसे करें चेक

कई राज्यों में NEET यूजी 2024 के पहले चरण की काउंसलिंग के सीट आवंटन के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। वहीं आज महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी परिणाम जारी होने की संभावना है।

Rishabh Namdev
Published on -

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी 2024 के पहले चरण की काउंसलिंग के सीट आवंटन के परिणाम कई राज्यों में घोषित किए जा चुके हैं। दरअसल गुजरात, हिमाचल प्रदेश और केरल जैसे प्रमुख राज्यों ने अपने उम्मीदवारों के लिए पहले चरण के परिणाम जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार इन राज्यों में स्टेट कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आवंटन के नतीजे अब आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं। वहीं इसके अलावा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी आज पहले चरण के परिणाम जारी होने की संभावना है।

दरअसल गुजरात में NEET UG 2024 की काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट आवंटन के परिणाम घोषित कर दिए जा चुके हैं। वहीं एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन कोर्सेज (ACPUGMEC) ने इन नतीजों को जारी किया है। बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने इस राउंड में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट medadmgujarat.org पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं।

4 सितंबर 2024 के बीच फीस का भुगतान करना अनिवार्य

जानकारी के अनुसार परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और 14 अंकों का पिन कोड दर्ज करना होगा। वहीं परिणाम देखने के बाद चयनित उम्मीदवारों को 30 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच फीस का भुगतान करना अनिवार्य है। जानकारी के मुताबिक इसके बाद, सभी चयनित उम्मीदवारों को 5 सितंबर तक अपने संबंधित कॉलेजों में आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर फीस जमा नहीं करता है, तो उसकी सीट निरस्त कर दी जाएगी।

हिमाचल प्रदेश में भी पहले चरण के नतीजे घोषित

दरअसल हिमाचल प्रदेश में भी NEET UG 2024 काउंसलिंग के पहले चरण के प्रोविजनल सीट आवंटन के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (AMRU) ने प्रोविजनल रिजल्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट amruhp.ac.in पर प्रकाशित किया है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।

केरल में भी NEET UG 2024 काउंसलिंग के पहले राउंड के नतीजे घोषित

वहीं केरल में NEET UG 2024 काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। दरअसल कमीशनर फॉर एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) ने परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर अपलोड किया है। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News