NEET UG 2024: नीट यूजी परिणाम और पेपर लीक मामले को लेकर पूरे देश में हंगामा हो रहा है। बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा रद्द करने और और काउन्सलिंग को रोकने से भी मना कर दिया है। हालांकि इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी करते हुए परीक्षा में धांधली से संबंधित जवाब मांगा है। इसी बीच एनटीए बुधवार को ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर FAQ जारी किया है। जिसमें नीट यूजी के जुड़े 37 सवालों के जवाब एजेंसी ने दिए हैं।
एनटीए ने दिया 37 प्रश्नों का जवाब
एनटीए ने FAQ में परीक्षा के आयोजन, प्रतिपूरक अंकों की गणना से लेकर पेपर लीक और OMR शीट में गड़बड़ियों के जुड़े प्रश्नों का जवाब दिया है। जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तार में चेक कर सकते हैं। एजेंसी ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 2019 से ही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिवार कल्याण मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय से अनुमोदन प्राप्त करके नीट परीक्षा का आयोजन कर रहा है। नेशनल मेडिकल कमिशन एक्ट 2019 की धारा 14 के तहत एनटीए परीक्षा का आयोजन स्नातक मेडिकल एजुकेशन मेडिकल संस्थानों में ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन में दाखिले के लिए करता है।
कुछ प्रश्न और एनटीए का जवाब
उम्मीदवार को कैसे मिले 718 और 719 अंक?
-इस प्रश्न पर एनटीए ने कहा कि प्रतिपूरक अंकों के कारण दो छात्रों को 718 और 719 अंक प्राप्त हुए हैं।
क्या 1563 के अलावा भी अन्य उम्मीदवारों को प्रति पूरक अंक दिए गए हैं?
-एजेंसी ने कहा कि प्रतिपूरक अंक केवल 1563 उम्मीदवारों को ही समय की हानि होने के कारण प्रदान किए गए हैं।
-नहीं, जैसा की पहले कहा गया है, प्रतिपूरक अंक केवल समय ही हानि को संबोधित करने के लिए दिए गए थे।
परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए एनटीए द्वारा क्या उपाय किए गए?
-परीक्षा में चीटिंग रोकने के लिए परीक्षा कक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। उम्मीदवारों के लिए बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन को रोकने के लिए लेटेस्ट जैमर का इस्तेमाल किया गया। एंट्री के समय तलाशी की गई।
क्या यह सच है कि बिहार या गोधरा में पेपर लीक हुआ था?
-इस दौरान पेपर लीक को लेकर कोई भी सबूत नहीं मिले थे। यह मामला चीटिंग से संबंधित हो सकता है, लेकिन पेपर लीक से नहीं। जांच के परिणाम अभी भी नहीं आए हैं। एनटीए ने किसी प्रकार के पेपर लीक से इनकार किया है।
NEET UG 2024 FAQ
फिजिक्स वाला के सीईओ ने खटखटाया SC का दरवाजा
छात्रों और अभिभावकों के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी रिजल्ट का विरोध कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे। “फिजिक्स वाला” के सीईओ अलख पांडे ने नीट यूजी में अनियमितता और ग्रेस मार्क्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट में NTA के खिलाफ याचिका दायर की है।