सरकारी नौकरी: इन पदों पर निकली है भर्ती, सैलरी 1.42 तक, जल्द करें एप्लाई

Pooja Khodani
Published on -
aiims

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) पाने का सुनहरा मौका है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने नायब तहसीलदार और डिप्टी जेलर सहित 190 पदों पर (UKPSC Recruitment 2021) भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए 9 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई।

MP Weather: 3 दिन बाद लगेगी झमाझम की झड़ी, आज इन जिलों में गरज के साथ बौछार

इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के जरिए 29 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।इसके तहत स्क्रीनिंग परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा हरिद्वार, हल्द्वानी, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, पौड़ी गढ़वाल, श्रीनगर, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, खटीमा, बागेश्वर, चंपावत, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में आयोजित कराई जाएगी। स्क्रीनिंग परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

कुल पद-190

पदों का विवरण

35-नायब तहसीलदार ।
27-उप जेलर
28-सप्लाई इंस्पेक्टर।
50-वैकेंसी मार्केटिंग इंस्पेक्टर।
9 श्रम प्रवर्तन अधिकारी।
10 आबकारी निरीक्षक।
2 आबकारी निरीक्षक और वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रत्येक।
23 गन्ना विकास निरीक्षक।
4 खांडसारी निरीक्षक।

आयु सीमा-आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए।

योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक पद के लिए अभ्यर्थी का एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन।

चयन प्रक्रिया– आयोग इन पदों के लिए पहले स्क्रीनिंग परीक्षा कराएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू कराएगा।

सैलरी-

  • नायाब तहसीलदार के 35 पदों के लिए उम्मीदवार को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक का वेतन।
  • उप कारापाल के लिए चयनित उम्मीदवार को 35, 400 रुपये से लेकर 1,12,400 तक ।
  • पूर्ति निरीक्षक के पद पर 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 तक।
  • विपणन निरीक्षक के पदों पर उम्मीदवार को 35, 400 रुपये से लेकर 112400 रुपये।
  • श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 35, 400 रुपये से लेकर 112400 रुपये
  • आबकारी निरीक्षक के लिए 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये की सैलरी दी जाएगी.
  • कर अधिकारी के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये की सैलरी।
  • ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के लिए 35,400 रुपये से लेकर 1,12, 400 की।
  • गन्ना विकास निरीक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये ।
  • खाण्डसारी निरीक्षक के लिए उम्मीदवार को 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये ।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.ukpsc.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर एग्जाम एंड रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • ‘UKPSC रिक्रूटमेंट फॉर डिफरेंट डिपार्टमेंट्स’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करे।
  • खुद को रजिस्टर करें और सभी जरूरी डिटेल्स भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड सिक्योर रखें।
  • आवेदन पत्र भरें और फोटोग्राफ व हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • अपने भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट लेकर रख लें।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News