Jabalpur News : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर कैंट थाना अंतर्गत सदर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में पहुंची महिलाओं ने पुराने जेवर एक्सचेंज करने के बदले नए जेवर लिए और रफूचक्कर हो गईं। दुकान मालिक जब तक कुछ समझ पाये तब तक महिलाएं गायब हो चुकी थीं।
यह पूरा मामला 20 नवंबर का है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर मेन रोड स्थित रूप श्रृंगार ज्वैलर्स की शॉप पर पहुंची महिलाओं ने दुकान मालिक से एक सोने की रिंग की मांग की जिसे उन्होंने पसंद कर लिया एवं बदले में सुनार को बताया कि कुछ पुराने जेवर रखे हुए हैं जिनको एक्सचेंज करना है। दुकान मालिक ने जब जेवर को चेक किया तो उसमें बाकायदा मार्का युक्त सील लगी हुई थी। जिसको दुकान मालिक ने कसौटी पर घिस कर देखा एवं उनको अंगूठी के पैसे काट कर बदले बचे हुए पैसे भी दे दिए। जिसे लेकर महिलाएं दुकान से बाहर निकल गई। उसके तुरंत बाद दुकान मालिक को शक होने पर तेजाब से जब ज्वैलरी चेक की तो वह नकली पाई गई।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना, मामल दर्ज
आनन फानन में दुकान मालिक ने बाहर निकाल कर महिलाओं की तलाश की परंतु वह कहीं नहीं दिखीं। ज्वेलर्स में ठगी करने वाली महिलाओं का सीसीटीवी वीडियो एवं फुटेज सामने आया है, जिसको लेकर दुकान मालिक ने कैंट थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट