UGC : आयोग की बड़ी तैयारी, 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए इस सप्ताह जारी होंगे नियम, नए सत्र से छात्रों को मिलेगा लाभ

ugc discontinued mphil degree

UGC UG Admission 2022 : शिक्षा व्यवस्था में लगातार बदलाव लाए जा रहे हैं। दरअसल नई शिक्षा नीति जारी होने के बाद अब ग्रेजुएशन को 4 साल का कर दिया गया है। जिसके बाद सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स को लेकर नियम तैयार किए जा रहे हैं। अब इसके लिए अंडरग्रैजुएट कोर्सेज की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है।

दरअसल अभी तक बीए बीएससी और बीकॉम करने वाले को 3 साल में ग्रेजुएशन की डिग्री दी जाती थी। अगले साल से ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए 4 साल तक पढ़ाई करना अनिवार्य होगा। यूजीसी द्वारा फोर ईयर प्रोग्राम की रुपरेखा तैयार कर ली गई है। 2023-24 में सभी विश्वविद्यालय में से लागू किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक यूजीसी द्वारा अगले सप्ताह सभी विश्वविद्यालय से 4 वर्षीय कोर्स के नियम तैयार कर लिए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi