डिग्री-मार्कशीट और दस्तावेजों को लेकर UGC ने शैक्षणिक संस्थान को जारी की महत्वपूर्ण सूचना

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। UGC द्वारा शैक्षिक संस्थानों (Education institution) को डिग्री (Degree), मार्कशीट (marksheet) और अन्य दस्तावेजों (document) के विषय में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक पत्र लिखा है। जिसमें डीजीलॉकर (Digilocker) खाते में जारी किए गए दस्तावेज में उपलब्ध डिग्री मार्कशीट और दस्तावेज को वैध दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने की बात कही है।

UGC के सचिव रजनीश जैन ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को लिखे अपने पत्र में कहा कि डिजीलॉकर खाते में जारी किए गए दस्तावेज में उपलब्ध सभी डिग्री, रिजल्ट और मार्कशीट को राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी कार्यक्रम की पहुंच बढ़ाने के लिए वैध दस्तावेज के रूप में मान्य कर दिया जाए। साथ ही UGC ने कहा कि NAD संस्था द्वारा एक डिजिटल प्रारूप में दर्ज किए गए डिग्री मार्कशीट का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जो छात्रों को सीधे Institute से डिजिटल प्रारूप में प्रमाण पत्र और मार्कशीट उपलब्ध कराने की सुविधा देता है। इसका फायदा यह होगा कि बिना किसी शारीरिक हस्तक्षेप के संस्थानों द्वारा जारी किए गए रिजल्ट छात्रों तक पहुंच पाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi