UGC NET 2022 : यूजीसी नेट की परीक्षा हुई स्थगित, जानें एग्जाम की नई तिथि

नई दिल्ली,अंशुल तलमले। एनटीए ने (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) के दूसरे चरण की परीक्षा को फिर से स्थगित कर दी है। ‌अब एनटीए द्वारा यह परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि इससे पहले यह परीक्षा 12 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक आयोजित की जानी थी।

बता दें कि पहले चरण की परीक्षा 33 विषयों में 9, 11, 12 जुलाई आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देश भर के 225 शहरों में तैयार किए गए 310 केंद्रों पर हुई थी। जबकि, दूसरे चरण की परीक्षा अगस्त में होनी थी। हालांकि, अब 64 विषयों के लिए यह परीक्षा 20 सितंबर से 13 सितंबर 2022 तक होगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”