UGC NET 2022 : यूजीसी नेट की परीक्षा हुई स्थगित, जानें एग्जाम की नई तिथि

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,अंशुल तलमले। एनटीए ने (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) के दूसरे चरण की परीक्षा को फिर से स्थगित कर दी है। ‌अब एनटीए द्वारा यह परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि इससे पहले यह परीक्षा 12 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक आयोजित की जानी थी।

बता दें कि पहले चरण की परीक्षा 33 विषयों में 9, 11, 12 जुलाई आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देश भर के 225 शहरों में तैयार किए गए 310 केंद्रों पर हुई थी। जबकि, दूसरे चरण की परीक्षा अगस्त में होनी थी। हालांकि, अब 64 विषयों के लिए यह परीक्षा 20 सितंबर से 13 सितंबर 2022 तक होगी।

यह भी पढ़े…MP PEB TET Result : जारी किया एमपीपीईबी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 का रिजल्ट, ऐसे चेक करें नतीजे

यूजीसी चेयरमैन का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर 11 सितंबर को टेस्ट सेंटरों की जानकारी दी जाएगी। 16 सितंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। बताया जा रहा है कि 12 से 14 अगस्त के बीच फेस्टिवल और छात्रों की मांग को देखते हुए परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाया गया है। सीयूईटी परीक्षा की तारीख भी आगे बढ़ाई गई थी। प्रो. कुमार ने कैंडिडेट्स को सलाह दी है कि सोशल मीडिया पर चल रहे फर्जी नोटिसों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह की जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट को चेक करें। वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर सभी जानकारी दी जा रही है। प्रो. कुमार का कहना है कि अगर कोई सवाल है तो ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल किया जा सकता है। यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए होने वाला यूजीसी नेट एग्जाम काफी समय बाद हो रहा है। दिसंबर 2021 और जून 2022 के एग्जाम को एक साथ लिया जा रहा है।

यह भी पढ़े… स्कूली बच्चों ने बनाई हर घर तिरंगा की आकृति, देखें

सीयूईटी- 275 सेंटरों पर हुआ एग्जाम

अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) एग्जाम अब पटरी पर आता दिख रहा है। सोमवार को देश के 275 सेंटरों पर सुबह और शाम की शिफ्ट में यह एग्जाम आयोजित किया गया। यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि 8 अगस्त के एग्जाम के लिए 64472 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और सभी सेंटरों पर एग्जाम बिना किसी परेशानी के पूरा हुआ है। उन्होंने बताया कि इटानगर के दो सेंटर (राजीव गांधी यूनिवर्सिटी और एनआईटी) में 190 छात्रों को एग्जाम देना ता लेकिन वहां पर हुए भूस्खलन के कारण केवल तीन आवेदक ही सेंटर पर पहुंच पाए। ऐसे में यह तय किया गया है कि जो छात्र इन सेंटरों पर नहीं पहुंच पाए, उनको 24 से 28 अगस्त के बीच होने वाले एग्जाम में मौका दिया जाएगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News