UGC NET Registration 2023, UGC NET December 2023 : यूजीसी नेट दिसंबर की राह देख रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दिसंबर 2023 के यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 30 सितंबर 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया हैं। उम्मीदवार NTA यूजीसी नेट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है। वैसे उम्मीदवार जो दिसंबर 2023 की यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। वही इस परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। इसके लिए पात्रता और क्राइटेरिया भी निर्धारित किए गए हैं।
पात्रता और क्राइटेरिया निर्धारित
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार योग्यता अवश्य चेक कर ले। उम्मीदवारों को न्यूनतम 55% अंक के साथ संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही मास्टर डिग्री के अंतिम वर्ष में अध्ययन करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी डिटेल्स
- जरूरी डिटेल्स की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 30 सितंबर 2023 से की गई है।
- आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2023 रखी गई है।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर रात्रि 11:50 तक है
- जबकि ऑनलाइन आवेदन के लिए सुधार 30 से 31 अक्टूबर रात्रि 11:50 तक किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और अनारक्षित के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपए निर्धारित किया गया जबकि सामान्य ईडब्ल्यूएस ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किए गए। एससी एसटी पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
वहीं NTA द्वारा “जूनियर रिसर्च फैलोशिप “और “सहायक प्रोफेसर” की पात्रता के लिए 83 विषयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 में कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जेआरएफ और नेट के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। जेआरएफ के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि नेट के लिए आवेदन करने की आयु सीमा की कोई लिमिट नहीं है। वही आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।