UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट देसम्बर सेशन के परिणाम का इंतजार उम्मीदवारों के लिए अभी खत्म नहीं हुआ है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एक बार फिर रिजल्ट को स्थगित कर दिया है। 17 जनवरी को परिणाम घोषित होने वाले थे। लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ियों (Technical Issues) के कारण परिणाम में देरी हुई। इस संबंध में एनटीए ने नोटिस जारी किया है। बता दें कि 6 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर 2023 तक यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें करीब 9.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
आज जारी हो सकता है रिजल्ट
एजेंसी ने कहा, “टेक्निकल इश्यू के कारण यूजीसी नेट का रिजल्ट 17 जनवरी 2024 को घोषित नहीं हो पाया। इसे वेबसाइट पर उचित समय पर घोषित किया जाएगा।” अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुरुवार यानि आज 83 विषयों के परिणाम घोषित होंगे। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई भी तारीख घोषित नहीं की गई है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट http://ugcnet.nta.ac.in को विजिट करने की सलाह दी जाती है।
Declaration of UGC – NET December 2023 Result: Due to technical reasons, result of the UGC – NET December 2023 will not be declared on 17.01.2024 and the same will be declared in due course on the website: https://t.co/RszZxzMMve pic.twitter.com/xf1cfHxoJH
— National Testing Agency (@NTA_Exams) January 18, 2024
कट-ऑफ और फाइनल आन्सर-की भी जल्द जारी होगा
एनटीए जल्द ही जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कट-ऑफ और फाइनल उत्तर कुंजी (Final Answer Key) भी जारी कर सकता है। जनरल के लिए कट-ऑफ 40% हो सकता है।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं स्कोरकार्ड?
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। ऑफिशियल वेबसाइट, UMANG एप और Digilocker के जरिए स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। कोई भी परेशनी होने पर उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन नंबर “01140759000 और 69227700” है।