नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून सेशन परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। अब एग्जाम 21 जून से शुरू नहीं होगा। विषयवार शेड्यूल जारी हो चुका है। कुल 85 विषयों की परीक्षा होने वाली है। जिसकी शुरुआत 25 जून से होगा। वहीं इसका समापन अब 30 नहीं बल्कि 29 जून को होगा। स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर रूप में होगी। जूनियर रिसर्च फैलोशिप के अवार्ड के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला भी मिलेगा।
परीक्षा (UGC NET 2025) का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। पहली पाली सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी। पहले दिन यानी 25 जून को एजुकेशन, लॉ, उर्दू, नेपाली, क्रिमिनोलॉजी, संस्कृत, फोक लिटरेचर, परफॉर्मिंग आर्ट, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, इलेक्ट्रॉनिक साइंस समेत कुल 22 विषयों की परीक्षा होने वाली है।
ऐसे डाउनलोड करें शेड्यूल
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। होम पेज पर “यूजीसी नेट जून 2025 एग्जामिनेशन शेड्यूल” के लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर पीडीएफ पेज खुलेगा। यहां विषयवार तारीख और समय को चेक करें। इसे डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार डेटशीट का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।
यूजीसी नेट जून शेड्यूल के लिए डायरेक्ट लिंक
समस्या होने पर क्या करें?
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने उम्मीदवारों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क का गठन भी किया है। परीक्षा से संबंधित स्पष्टीकरण या प्रश्नों को लेकर उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।
कब जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप?
यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप की संभावित तारीख का ऐलान भी एनटीए ने कर दिया है। परीक्षा से 10 दिन पहले शहर सूचना पर्ची उपलब्ध होगी। इसमें उन शहरों के नाम उपलब्ध होंगे जहां एग्जाम सेंटर आवंटित किए गए हैं। इसकी मदद से उम्मीदवार यात्रा और व्यवस्था कर पाएंगे। वहीं तीन-चार दिन पहले प्रवेश पत्र जारी हो सकते हैं। जिसे डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी।





