UGC NET December 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को यूजीसी नेट दिसंबर का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इससे पहले ही एनटीए ने एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी दी है। 6,7 और 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://ugcnet.nta.ac.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। इसमें उम्मीदवार का नाम, कैटेगरी, डेट ऑफ बर्थ, अभिभावक का नाम, परीक्षा का समय, सेंटर , रिपोर्टिंग टाइम इत्यादि जानकारी मौजूद होती है। जल्द ही 11, 12, 13 और 14 दिसंबर के परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी होगा। उम्मीदवारों को अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
परीक्षा के बारे नें
बता दें हर साल जून और दिसंबर में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन होता है। इसमें लाखों उम्मीदवारों शामिल होते हैं। इस बार 83 विषयों के लिए 239 शहरों में परीक्षा आयोजित होगी। पहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा। वहीं दूसरे शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक है। एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- यूजीसी नेट प्रवेश पत्र को डाउनलोड करें।
- एडमिट कार्ड का प्रिन्ट आउट निकाल लें, इसे परीक्षा केंद्र पर लेने जाने की जरूरत पड़ेगी।