Fake Online Courses: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने फर्जी ऑनलाइन प्रोग्राम को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस लिस्ट में बीबीए, एमबीए इत्यादि फेक ऑनलाइन कार्यक्रम शामिल हैं। हाल में जारी एक नोटिस में यूजीसी ने कहा “कुछ व्यक्ति/ संगठन उच्च शिक्षा प्रणाली के मान्यता प्राप्त डिग्री कार्यक्रमों के समान संक्षिप्त रूपों के साथ ऑनलाइन पाठ्यक्रम पेश कर रहे हैं। 10 Days MBA ऐसे ही प्रोग्राम में से एक है, जिस पर आयोग का ध्यान गया है”
ऑनलाइन प्रोग्राम शुरू करने का प्रोसेस
किसी डिग्री का नामकरण उसके संक्षिप्त रूप अवधि और प्रवेश योग्यता सहित यूजीसी द्वारा केंद्र सरकार की पिछली मंजूरी के साथ आधिकारिक राज्य पत्र में एक अधिसूचना के प्रकाशन के माध्यम से निर्देशित किया जाता है। इसके अलावा एक केंद्र अधिनियम या एक राज्य अधिनियम के तहत स्थापित किया निगमित एक विश्वविद्यालय या एक विश्वविद्यालय माने जाने वाला संस्थान या विशेष रूप से संसद के एक अधिनियम द्वारा शिक्षण संस्थानों को ही अधिकार प्रदान का अधिकार होता है।सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस को यूजीसी विनियमों के अनुसार किसी भी ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रम को पेश करने के लिए आयोग से अनुमोदन प्राप्त करना करने की जरूरत होती है।
मान्यता प्राप्त ऑनलाइन प्रोग्राम में ही ले एडमिशन, ऐसे देखें लिस्ट
आयोग ने कहा, “हितधारकों को किसी भी ऑनलाइन कार्यक्रम में आवेदन करने या प्रवेश लेने से पहले ऑनलाइन कार्यक्रम की वैधता सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है।” मान्यता प्राप्त ऑनलाइन प्रोग्राम की लिस्ट यूजीसी ने ऑफिशियल वेबसाइट www.deb.ugc.ac.in पर उपलब्ध है।