UPSC Exams 2024: यूपीएससी की दो भर्ती परीक्षाओं पर बड़ी अपडेट सामने आई है। सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा इंटरव्यू की तारीख भी घोषित हो चुकी है। संबंधित परीक्षा के उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ईएसई इंटरव्यू का शेड्यूल और सीएसई मेंस का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर कर सकते हैं।
यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा की शुरुआत 20 सितंबर को होगी। ऑनलाइन 13 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। यूपीएससी आईईएस ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 7 अक्टूबर को आयोजित होगा।
दो शिफ्टों में होगा यूपीएससी ईएसई इंटरव्यू (UPSC ESE Interview 2024 Schedule)
यूपीएससी ईएसई इंटरव्यू 7 अक्टूबर को दो शिफ्टों में आयोजित होगा। पहले शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे है। वही आफ्टरनून सेशन के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:00 बजे है।
इंटरव्यू में मुख्य परीक्षा चयनित उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। बता दे की 8 मार्च 2024 को प्रारंभिक परीक्षा और 23 जून को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। मुख्य परीक्षा के परिणाम 20 जुलाई 2024 को जारी किए गए थे ।अक्टूबर में अब इंटरव्यू का आयोजन होने जा रहा है।
ऐसे डाउन करें यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र (UPSC CSE Mains Admit Card 2024)
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर “Admit Card) के टैब पर क्लिक करें।
- यहां यूपीएससी भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर जाएं। एक नया पेज खुलेगा।
- सिविल सर्विस मेंस परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा। इसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें।