करियर टिप्स: इंजीनियर बनना चाहते हैं? तो इन 27 प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करें, CBSE की सलाह, यहाँ देखें लिस्ट 

12वीं के बाद ही इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम जैसे की बीटेक/बीई कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाती है। अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करने के छात्र विभिन्न इंजीनियरिंग एन्ट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। 

Career Tips: कई  छात्र इंजीनियर बनने की इच्छा रखते हैं। इसके लिए विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम में उपलब्ध है। बीई/बीटेक जैसे कोर्स करने के बाद अच्छा वेतन मिलता है। एमएनसी और देश के बाहर बड़ी कंपनियों में काम करने का अवसर भी प्राप्त होता है। इलेक्ट्रिकल, बायोमेडिकल, सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस का अन्य कई क्षेत्रों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं।

12वीं के बाद स्टूडेंट को समझ नहीं आता कि इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए। ज्यादातर लोगों को लगता है सिर्फ जेईई मेंस, सीयूईटी और जेईई एडवांस्ड के जरिए की टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं। बल्कि ऐसा नहीं है। सीबीएसई ने अपने पेरेंट्स हैंडबुक में कई इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की जानकारी दी है, जिसकी तैयारी छात्र कर सकते हैं?

MP

जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड

जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 12वीं के दौरान इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। जेईई मैंस परीक्षा में कट ऑफ प्राप्त करने वाले छात्र ही जेईई एडवांस्ड में शामिल हो सकते हैं। स्कोर के आधार पर देशभर के प्रसिद्ध एनआईटी और आईआईटी में उम्मीदवारों का दाखिला होता है। दोनों ही परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। साल में दो बार जेई मेंस परीक्षा का आयोजन होता है। जेईई एडवांस्ड के जरिए छात्र बैचलर्स या इंटीग्रेटेड मास्टर डुएल डिग्री इन इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री विषयों में अच्छा होना जरूरी है।

इन प्रवेश परीक्षाओं को भी बना सकते हैं ऑप्शन 

  1. BITSAT- बिट्स एप्टिट्यूड टेस्ट
  2. VITEE- वीआईटी इंजीनियरिंग एन्ट्रेंस टेस्ट
  3. SRMJEE (UG)- एसआरएम ज्वाइंट इंजीनियरिंग एन्ट्रेंस एग्जाम
  4. NMIMS-CET- कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट
  5. MET- मणिपाल एन्ट्रेंस टेस्ट
  6. MHT-CET- महाराष्ट्र टेक्निकल कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट
  7. KEA-CET
  8. KIIT-JEE- केआईआई टी एन्ट्रेंस टेस्ट
  9. AP-EAPCET
  10. WBJEE- वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एन्ट्रेंस टेस्ट
  11. UPESEAT
  12. BV-BTECH CET कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट
  13. TS-EAMCET E
  14. GUJCET- गुजरात कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट
  15. CUET-क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट
  16. KALSEE
  17. AMU-CET- बीटेक के लिए
  18. AMU-ET- बीई के लिए
  19. KEAM
  20. SPPU-OEE
  21. MITWPU-CET
  22. SITEE
  23. SNUSAT-APT
  24. CGPET
  25. PAU-CET

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News