Career Tips: कई छात्र इंजीनियर बनने की इच्छा रखते हैं। इसके लिए विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम में उपलब्ध है। बीई/बीटेक जैसे कोर्स करने के बाद अच्छा वेतन मिलता है। एमएनसी और देश के बाहर बड़ी कंपनियों में काम करने का अवसर भी प्राप्त होता है। इलेक्ट्रिकल, बायोमेडिकल, सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस का अन्य कई क्षेत्रों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं।
12वीं के बाद स्टूडेंट को समझ नहीं आता कि इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए। ज्यादातर लोगों को लगता है सिर्फ जेईई मेंस, सीयूईटी और जेईई एडवांस्ड के जरिए की टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं। बल्कि ऐसा नहीं है। सीबीएसई ने अपने पेरेंट्स हैंडबुक में कई इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की जानकारी दी है, जिसकी तैयारी छात्र कर सकते हैं?

जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड
जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 12वीं के दौरान इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। जेईई मैंस परीक्षा में कट ऑफ प्राप्त करने वाले छात्र ही जेईई एडवांस्ड में शामिल हो सकते हैं। स्कोर के आधार पर देशभर के प्रसिद्ध एनआईटी और आईआईटी में उम्मीदवारों का दाखिला होता है। दोनों ही परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। साल में दो बार जेई मेंस परीक्षा का आयोजन होता है। जेईई एडवांस्ड के जरिए छात्र बैचलर्स या इंटीग्रेटेड मास्टर डुएल डिग्री इन इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री विषयों में अच्छा होना जरूरी है।
इन प्रवेश परीक्षाओं को भी बना सकते हैं ऑप्शन
- BITSAT- बिट्स एप्टिट्यूड टेस्ट
- VITEE- वीआईटी इंजीनियरिंग एन्ट्रेंस टेस्ट
- SRMJEE (UG)- एसआरएम ज्वाइंट इंजीनियरिंग एन्ट्रेंस एग्जाम
- NMIMS-CET- कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट
- MET- मणिपाल एन्ट्रेंस टेस्ट
- MHT-CET- महाराष्ट्र टेक्निकल कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट
- KEA-CET
- KIIT-JEE- केआईआई टी एन्ट्रेंस टेस्ट
- AP-EAPCET
- WBJEE- वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एन्ट्रेंस टेस्ट
- UPESEAT
- BV-BTECH CET कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट
- TS-EAMCET E
- GUJCET- गुजरात कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट
- CUET-क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट
- KALSEE
- AMU-CET- बीटेक के लिए
- AMU-ET- बीई के लिए
- KEAM
- SPPU-OEE
- MITWPU-CET
- SITEE
- SNUSAT-APT
- CGPET
- PAU-CET